दिल्ली डेयरडेविल्स की हार के बाद राहुल द्रविड़ हुए निराश

आईपीएल के 10वें संस्करण में अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स की हार के बाद राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने अधिकतर जीते हुए मैच गंवाए हैं। जिस कारण उनकी टीम प्ले-ऑफ़ में जगह नहीं बना पाई। बताते चलें कि रविवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने माना कि उनकी टीम ने फिर से जीता हुआ मैच गंवा दिया। हालांकि दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ़ की दौड़ से पहले ही बार हो चुकी थीं। जहां यह आईपीएल 2017 में लीग चरण का आखिरी मुकाबला था। जिसको बैंगलोर ने जीत के साथ समाप्त किया। बकौल, राहुल द्रविड़ "पिछले कुछ सालों में हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है, लेकिन यह काफी नहीं है, हमें और मेहनत करने की ज़रुरत है।" इसके बाद उन्होंने कहा "इस टूर्नामेंट में आपको प्ले-ऑफ़ में जगह बनाने के लिए 8 मैच जीतने ज़रूरी होते हैं, आखिरी दो सालों में हमने जीते हुए मैच हारे हैं, जिसकी वजह से हम प्ले-ऑफ़ में जगह नहीं बना पा रहे, हम इससे ख़ासा निराश हैं।" टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ के अनुसार आखिरी दो सालों से दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन वह मानते हैं कि जीत दर्ज करने के लिए उनके खिलाड़ियों को और भी ज़्यादा मेहनत करने की ज़रुरत है। जिससे आगामी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और शानदार प्रदर्शन कर सके। आपको बता दें कि आईपीएल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 7 मुकाबले जीते थे और मौजूदा संस्करण में इस टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। वहीँ राहुल द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल के प्ले-ऑफ़ में जगह बनाने के लिए किसी भी टीम को 8 मुक़ाबले जीतने ज़रूरी होते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभी तक कोई भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। उम्मीद है कि यह टीम आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन कर खिताब को जीतने की कोशिश करेगी।