भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा है कि दिग्गज तेज़ गेंदबाज ज़हीर खान इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने को तैयार हैं। आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत 5 अप्रैल से होने वाली है। द्रविड़ ने बातचीत के दौरान कहा," ज़हीर ने कप्तान के तौर पर शानदार काम किया था। इसी वजह से उन्हें फिर से इस सीजन में खेलते हुए देखना चाहते हैं, हालांकि ये उनके लिए काफी मुश्किल है, क्योंकि वो अब ज्यादा समय मैदान से बाहर रहते हैं। मैं काफी खुश हूँ कि वो इस सीजन में फिर से खेलने को तैयार हैं और फिट रहने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हमारी टीम में काफी युवा खिलाड़ी है और इसी वजह से ज़हीर जैसे दिग्गज के टीम में होने से काफी फायदा होता है। ड्रेसिंग रूम का माहौल शांत रखने में ज़हीर काफी सही योगदान देते हैं और आईपीएल में ये काफी जरुरी है। साथ ही कई युवा ज़हीर को अपनी प्रेरणा मानते हैं।" 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ज़हीर ने 2016 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी की थी। हालांकि इस बात का अनुमान लगाया गया था कि ज़हीर अब फिर से आईपीएल में नहीं दिखेंगे। नौवें आईपीएल में दिल्ली ने उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम प्लेऑफ में जगह बनाते-बनाते रह गई थी। गौरतलब है कि इस सीजन से ठीक पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को जेपी डुमिनी और क्विंटन डी कॉक के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है। द्रविड़ ने इस बात को लेकर अफ़सोस जताया कि इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। अब जबकि ज़हीर के खेलने को लेकर बात साफ़ हो गई है, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस साल भी उन्हें कप्तान नियुक्त किया जाता है। अब इस बात का पता तो कुछ समय बात ही चलेगा। हालांकि श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्युज़ भी दिल्ली की ही टीम में हैं और उन्हें भी कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दिल्ली की टीम इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी।