IPL 2017: हर टीम की गेंदबाजी रेटिंग

GL
7. किंग्स इलेवन पंजाब
kip

गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब में से किस टीम की गेंदबाजी सबसे ज्यादा खराब है। इसका फैसला करना काफी मुश्किल है क्योंकि दोनों ही टीमें खराब गेंदबाजी की वजह से मैच हार रही हैं। इन दोनों टीमों की बल्लेबाजी तो काफी अच्छी है लेकिन गेंदबाजी उतनी ही कमजोर। लेकिन कहीं ना कहीं किंग्स इलेवन की गेंदबाजी गुजरात लायंस से बेहतर नजर आती है। टीम में मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, इशांत शर्मा, टी नटराजन, वरुण एरोन, अक्षर पटेल और केसी करियप्पा जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन किंग्स इलेवन के लिए दिक्कत ये रही है कि अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। संदीप शर्मा ने जरुर कुछ मैचो में बल्लेबाजों के लिए दिक्कत पैदा की है। नटराजन को टीम ने 3.2 करोड़ में खरीदा था लेकिन उसका उनको फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। यहां पर हैरान करने वाली बात ये है कि तेज गेंदबाज मैट हैनरी को अभी तक अंतिम 11 में जगह नहीं मिली है, जबकि वो चोटिल भी नहीं हैं। अगर किंग्स इलेवन पंजाब को अपनी गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत करनी है तो उन्हें मैट हेनरी को टीम में जरुर खिलाना चाहिए।

Edited by Staff Editor