एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे खराब प्रदर्शन किया है। टीम आईपीएल के अपने सबसे कम स्कोर 49 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है। कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिख रहा। आरसीबी की गेंदबाजी तो पहले से ही कमजोर थी और अब खराब बल्लेबाजी से टीम का प्रदर्शन काफी नीचे गिर गया है। हालांकि नीलामी में आरसीबी ने इंग्लिश गेंदबाज टाइमल मिल्स को जरुर खरीदा था लेकिन अब तक वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही मिचेल स्टार्क ने इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया जिससे टीम को तगड़ा झटका लगा। इसलिए उन्होंने नीलामी में 12.4 करोड़ रुपए में टाइमल मिल्स को खरीदा। आरसीबी की तरफ से सिर्फ युजवेंद्र चहल ही प्रभाव छोड़ पाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं सैमुअल बद्री दूसरे सफल गेंदबाज रहे हैं। लेकिन टीम ने एक साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी नहीं की है इसी वजह से वो अंकतालिका में सबसे नीचे हैं।