दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी में इस बार अनुभव की कमी साफ दिखी है। टीम में ज्यादातर बल्लेबाज युवा हैं और इसी वजह से टीम ज्यादातर मैच हारी भी है। लेकिन अगर दिल्ली की गेंदबाजी की बात की जाए तो हम कह सकते हैं की टूर्नामेंट में सबसे अच्छी गेंदबाजी लाइनअप अगर किसी भी टीम के पास है तो वो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम है। इस बात का पता इससे भी पता चलता है कि भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी को आधे से ज्यादा सीजन बीत जाने के बावजूद भी टीम में जगह नहीं मिली। यही हाल स्पिन विभाग का भी रहा, जहां होनहार गेंदबाज शाहबाज नदीम को भी आधे टूर्नामेंट तक टीम में जगह नहीं मिली। दिल्ली की टीम की गेंदबाजी लाइन अप की अगर बात करें तो टीम के पास तेज गेंदबाजों की पूरी फौज है। कप्तान जहीर खान खुद भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज रह चुके हैं। वहीं टीम के पास कगिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज हैं। यही वजह है कि टीम ने अभी तक विरोधी टीम को सिर्फ 1 बार 170 से ज्यादा रन बनाने दिया है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि अगर दिल्ली की गेंदबाजी की तरह उनकी बल्लेबाजी ने भी साथ दिया होता तो टीम को रोकना काफी मुश्किल होता।