सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले 2-3 सीजन में ज्यादातर मैच अपने गेंदबाजों की वजह से जीत रही है। पिछले सीजन में जब टीम चैंपियन बनी थी तो मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। भुवनेश्वर कुमार ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। इस साल के सीजन में भी भुवनेश्वर कुमार विकेट लेने के मामले में टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हैं। उनका इकॉनामी रेट भी 7 से कम का रहा है। वहीं अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। उन्होंने अपने पहले आईपीएल सीजन में काफी शानदार गेंदबाजी की है। एक और युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। खासकर डेथ ओवरो में कप्तान वॉर्नर ने उन पर काफी भरोसा जताया है और वो उस भरोसे पर खरे उतरे हैं। मोइजिज हेनरिक्स और बिपुल शर्मा ने भी टीम के लिए उपयोगी गेंदबाजी की है। इस शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा है कि सनराइजर्स की टीम ने अभी तक अपनी विरोधी टीम को 180 रन से ज्यादा नहीं बनाने दिए हैं।