पिछले सीजन की तरह इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम संतुलित नहीं दिख रही थी। टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाजी ज्यादातर मौकों पर बिखर जाती थी। लेकिन उनकी गेंदबाजी उतनी ही अच्छी है। भले ही इस सीजन में आंद्र रसेल नहीं खेल रहे हों उसके बावजूद टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी रही है। टीम के सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए हैं। सिर्फ शाकिब-अल-हसन ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हे मात्र केवल एक मैच खेलने का मौका मिला और वो उसमें विकेट नहीं चटका पाए। शाकिब को छोड़कर टीम के सभी गेंदबाजों ने कम के कम एक विकेट जरुर चटकाए हैं। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी कप्तान गौतम गंभीर ने अपने तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया है और वे उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। क्रिस वोक्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं लेकिन उनकी इकॉनामी रेट अच्छी नहीं रही है। उमेश यादव और नाथन कुल्टर नाएल ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। स्पिन गेंदबाजी की अगर बात करें तो युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। सुनील नारायन हालांकि उतने प्रभावशाली नहीं रहे जिसके लिए वो जाने जाते हैं।