मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अंकतालिका में टॉप पर है। टीम की गेंदबाजी इस सीजन में काफी शानदार रही है। सीजन का पहला मैच हारने के बाद टीम ने जोरदार वापसी की और अगले कुछ मैच शानदार ढंग से जीते। टीम के गेंदबाजों ने कई मैच अपने दम पर जिताए। जब भी टीम को जरुरत पड़ी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। टीम के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। चाहे वो मैक्लनेघन हों, बुमराह हों या फिर युवा कुनाल पांड्या। मैक्लनेघन की इकॉनामी रेट भले ही अच्छी नहीं रही हो लेकिन वो टीम के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंदों का कोई जवाह नहीं है। दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने ज्यादा विकेट तो नहीं चटकाए हैं लेकिन उनका इकॉनामी रेट महज 6.04 का रहा है। हरभजन अपने ओवर में रन ना देकर बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हैं जिससे बाकी के गेंदबाजों को विकेट निकालने में मदद मिलती है। टीम के अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी अपने रंग में आ चुके हैं। वहीं इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन भी खेल रहे हैं। लेखक-विग्नेश अनंतसुब्रमण्यम अनुवादक-सावन गुप्ता