रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2017 से हुए बाहर, रोहित शर्मा फिट घोषित

मुंबई इंडियंस टीम के लिये एक खुशखबरी है कि सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आगामी आईपीएल में खेलने के लिये फिट घोषित कर दिया गया है। जबकि मुरली विजय के खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। इसके अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लोकेश राहुल आईपीएल के 10वें संस्करण से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था बीसीसीआई ने हाल ही में चोटिल खिलाड़ियों की एक सूची तैयार की है जिसके अंतर्गत उन खिलाड़ियों की ताज़ा फिटनेस के बारे में दर्शाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की पूर्ण सीरीज का हिस्सा रहे स्पिनर आर अश्विन को डॉक्टर द्वारा 6-8 हफ़्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है। जिसके कारण वह आईपीएल 2017 के पूरे सीजन में नहीं खेल सकेंगे। दूसरी तरफ मुरली विजय भी आईपीएल से पूर्ण रूप से बाहर होते नज़र आ रहे हैं जहां उनकी फिटनेस को लेकर भी संशय बना हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी चोटिल हो गए थे, जो लीग के शुरूआती मैचों में खेलते नज़र नहीं आएँगे। दूसरी तरफ विराट कोहली के साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स भी टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो गए थे। जहां आईपीएल के शुरूआती मैचों में उनके खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है। इसके साथ यह भी कहा जा रहा था कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में एबी डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल सकते हैं। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और स्पिनर रविन्द्र जडेजा को भी दो-दो हफ़्तों के आराम की सलाह दी गई है। जबकि जडेजा की ऊँगली में चोट है जिससे उन्हें गेंद डालने में खासी परेशनी हो रही है। उमेश यादव भी अनफिट हैं, जहां वह भी अपनी टीम की तरफ से टूर्नामेंट के शुरूआती दो मैचों में खेलते नज़र नहीं आएँगे।