आईपीएल 2017 में रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण बाहर चल रहें हैं, लेकिन वह आईपीएल से खबरों के जरिए जुड़े हुए हैं। गुजरात लायंस के बल्लेबाज आरोन फिंच को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में बाहर बैठना पड़ा, जिसका कारण उनके किट बैग की मौजूदगी नहीं बताया गया। इसी खबर को लेकर अश्विन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, उस पर आश्विन ने ट्विटर के जरिए अपनी राय रखी।
अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ये बताया कि जब उन्होंने आईपीएल में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, तो उनके साथ भी कुछ ऐसा ही घटित हुआ था। किट बैग की नामौजूदगी के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ अश्विन ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की थी।
आईपीएल 2009 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से आश्विन ने अपना पहला मैच खेला था। चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के अर्धशतक की बदौलत चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। अश्विन किटबैग की नामौजूदगी की वजह से चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी नहीं कर पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 146 रन बनाये और मैच को 19 रनों से गवां दिया था।
अश्विन की आईपीएल में इस तरह से शुरुआत की होगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन अश्विन ने अपने आप को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ भारत का नम्बर एक गेंदबाज साबित किया है।
अश्विन की मौजूदा टीम पुणे के खिलाफ फिंच ने शानदार 33 रन बना कर गुजरात को मैच जिताया था, लेकिन मुंबई के खिलाफ किट बैग गुम होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर बैठना पड़ा। गुजरात ने अपना ये मुकाबला मुंबई के खिलाफ गवां दिया।
Hey @ashwinravi99 .Kit bag not arriving happened in your debut IPL game right? you neither batted or bowled but played. can you confirm? https://t.co/1ucFEtYXCO
— Gaurav Sundararaman (@gaurav_sundar) April 16, 2017
@gaurav_sundar Rofl
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) April 16, 2017
@ashwinravi99 what is the verdict? true or was it wrong. think it was albie morkel!!!
— Gaurav Sundararaman (@gaurav_sundar) April 16, 2017
@gaurav_sundar You are right, it was me.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) April 17, 2017
Published 17 Apr 2017, 22:01 IST@ashwinravi99 Thanks !!! Happens only in the IPL !!!
— Gaurav Sundararaman (@gaurav_sundar) April 17, 2017