IPL 2017 : आरसीबी ने लोकेश राहुल के विकल्प की घोषणा की

2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से पूर्व अपने स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लोकेश राहुल के विकल्प की घोषणा कर दी है। केरल के आक्रामक बल्लेबाज विष्णु विनोद को चोटिल राहुल की जगह आरसीबी में शामिल किया गया है। यह खबर आईपीएल के 10वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले के बाद आई जब आरसीबी को गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 35 रन से शिकस्त झेलना पड़ी। भारतीय टीम के ओपनर राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी। अब वह आईपीएल के 10वें संस्करण में नहीं खेल पाएंगे और सर्जरी कराने के लिए लंदन जाएंगे। राहुल की कोशिश जून में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट होने की रहेगी। यह भी पढ़ें : विराट कोहली एक लीडर के रूप में उभर चुके हैं : एबी डीविलियर्स राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में चोट के बावजूद हिस्सा लिया था। हमने पहले रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि तमिलनाडु के एन जगदीशन आरसीबी में राहुल की जगह लेंगे क्योंकि उन्हें फ्रैंचाइज़ी ने अन्य तीन सदस्यों के साथ ट्रायल के लिए बुलाया है। डेनियल विटोरी के मार्गदर्शन में 2 अप्रैल को जगदीशन और विनोद के साथ कर्नाटक के बल्लेबाज पवन देशपांडे तथा हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। आरसीबी के विदेशी खिलाड़ियों शेन वॉटसन, टाईमल मिल्स और एडम मिलने ने इन बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंदबाजी करके ट्रायल दिलवाया था। विनोद शीर्षक्रम के आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने केरल के लिए टी20 टूर्नामेंट में शिरकत की थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में करीब 34 की औसत से 338 रन रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 144 का रहा। जगदीशन इस तरह के बल्लेबाज हैं, जो पहले 6 ओवर में ही विरोधी टीम से मैच दूर ले जाने में विश्वास रखते हैं। शायद यही वजह रही कि टीम प्रबंधन ने केरल के ओपनर को जगदीशन के ऊपर तरजीह दी।

Edited by Staff Editor