आईपीएल 2017 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया। आरसीबी के 157/8 के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स 142/9 का स्कोर ही बना सकी। केदार जाधव ने 37 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली के लिए ऋषभ पन्त की गेंदों में रनों की लाजवाब पारी बेकार गई। बैंगलोर ने 10वें सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में जीत दर्ज करते हुए दर्शकों को खुश होने का मौका दिया। शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन क्रिस गेल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये। मंदीप सिंह भी 12 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हो गए। नौवें ओवर में जब कप्तान वॉटसन 24 रन बनाकर आउट हुए, तब बैंगलोर का स्कोर 55 था। इसके बाद केदार जाधव ने 37 गेंदों में 69 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 150 के पार ले जाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी (16) के साथ चौथे विकेट के लिए तेज़ 66 रन जोड़े। हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स ने क्रिस मॉरिस और कप्तान ज़हीर खान की बदौलत वापसी की और आरसीबी ने 20 ओवरों में 157/8 का स्कोर ही बनाया। मॉरिस ने सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट लिए। ज़हीर ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए। पैट कमिंस और शाहबाज़ नदीम ने 1-1 विकेट लिया। नदीम ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 3 रन दिए। जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स को सैम बिलिंग्स (25) ने आदित्य तरे (18) के साथ मिलकर 34 रनों की शुरुआत दी। हालांकि बैंगलोर के गेंदबाजों ने वापसी की और आठवें ओवर में दिल्ली का स्कोर 55/3 हो गया। 10 ओवर के बाद मेहमान टीम 79/3 के स्कोर पर थी और उन्हें जीत के लिए 60 गेंदों में 79 रनों की और जरूरत थी। संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली की टीम का स्कोर 84/4 हो गया था। ऋषभ पन्त ने एक क्षोर संभाला था। हालांकि आरसीबी ने दिल्ली को झटके देने का सिलसिला जारी रखा था और इक़बाल अब्दुल्ला ने पहले क्रिस मॉरिस (4) और फिर कार्लोस ब्रैथवेट (1) को युजवेंद्र चहल ने आउट किया। दिल्ली को आखिरी 30 गेंदों में जीत के लिए 45 रनों की जरूरत थी। शेन वॉटसन ने 17वें ओवर में पैट कमिंस को आउट करके दिल्ली को एक और झटका दिया। 18 गेंदों में दिल्ली को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी और मैच में बैंगलोर का पलड़ा भारी लग रहा था। पन्त ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन जरुरी रन रेट के दबाव को वो भी नहीं झेल पाए। आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी और शेन वॉटसन ने सिर्फ 2 रन देकर मैच को आरसीबी के पाले में डाल दिया। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर पन्त 36 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद पवन नेगी ने बचे हुए ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और बैंगलोर ने मैच जीत लिया। नेगी ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए।