दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2017 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हराकर सीजन का अंत जीत के साथ किया। आरसीबी की ये इस सीजन के 14 मैचों में सिर्फ तीसरी जीत है और 7 अंकों के साथ वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स 14 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर रही। आरसीबी के 161/6 के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 151 का स्कोर बनाया। हर्षल पटेल लो 3 विकेटों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनर के तौर पर आये विष्णु विनोद सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिस गेल ने कप्तान विराट कोहली के साथ 66 रन जोड़े, लेकिन ये रन उतने तेज़ नहीं आये, जितनी उम्मीद थी। गेल 48 रन बनाकर आउट हुए और इसके लिए उन्होंने 38 गेंदें खेली। 14वें ओवर में आरसीबी ने अपने 100 रन पूरे किये और इसके बाद कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि इसके बाद बैंगलोर की पारी फिर से लड़खड़ाई और 15वें ओवर में ट्रैविस हेड (2), 17वें ओवर में विराट कोहली (58), 18वें ओवर में केदार जाधव (12) और 19वें ओवर में सचिन बेबी (12) आउट हो गए। पवन नेगी ने 5 गेंदों में 13 रनों की उपयोगी पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 161/6 के स्कोर तक पहुंचाया। पैट कमिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा ज़हीर खान और शाहबाज नदीम ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही गेंद पर संजू सैमसन खाता खोले बिना आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। करूण नायर ने 26 रन बनाये और श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। छठे ओवर में शेन वॉटसन ने नायर को आउट किया। अय्यर ने ऋषभ पन्त के साथ टीम को सम्भाला और दोनों ने 46 रनों की साझेदारी निभाई। 12वें ओवर में हालांकि हर्षल पटेल ने दो लगातार गेंदों पर अय्यर (32) और मार्लन सैमुएल्स (0) को आउट करके दिल्ली को दोहरा झटका दिया। 12 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 87/4 था और जीत के लिए 48 गेंदों में 75 रन बनाने थे। 15 ओवर के बाद स्कोर 104/4 था और ऋषभ पन्त एक छोर पर टिके थे। दिल्ली को आखिरी 5 ओवरों में 58 रन बनाने थे, लेकिन 16वें ओवर में ट्रैविस हेड ने कोरी एंडरसन (3) को आउट करके दिल्ली को एक और बड़ा झटका दिया। उसी ओवर में हेड ने पैट कमिंस को भी आउट किया और दिल्ली का स्कोर 113/6 हो गया था। यहाँ से जीत की पूरी जिम्मेदारी ऋषभ पन्त के ऊपर आ गई थी। 17वें ओवर में हर्षल ने पन्त को भी 45 के स्कोर पर चलता किया और मैच में आरसीबी की स्थिति मजबूत हो गई। 18वें ओवर में पवन नेगी ने अमित मिश्रा (7) को भी चलता किया और दिल्ली को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 27 रन बनाने थे। आवेश खान के 19वें ओवर में 14 रन बन गये और दिल्ली को उम्मीद की किरण दिखने लगी। आखिरी ओवर में जीत केये उन्हें 13 रन बनाने थे। मोहम्मद शमी ने 9 गेंदों में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में उन्हें नेगी ने आउट किया और दिल्ली की पारी 151 रनों पर रुक गई। नेगी ने नदीम (2) को भी आखिरी गेंद पर आउट किया। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल और पवन नेगी ने 3-3 और ट्रैविस हेड ने 2 विकेट लिए। शेन वॉटसन और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 161/6 (कोहली 58, गेल 48, कमिंस 2/21) दिल्ली डेयरडेविल्स: 151 (ऋषभ पन्त 45, पवन नेगी 3/10, हर्षल पटेल 3/43)