कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2017 के 27वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 82 रनों से हरा दिया। केकेआर के 131 के जवाब में आरसीबी सिर्फ 49 रन बनाकर ढेर हो गई। ये आईपीएल में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था, जिन्होंने 2009 में आरसीबी के खिलाफ 58 रन बनाये थे। 7 मैचों में पांचवीं जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में पहले स्थान की ओर फिर से बढ़ गई है और आरसीबी की ये सात मैचों में पांचवीं हार है। नाथन कुल्टर-नाइल को उनके तीन विकेटों के लिये मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बारिश के कारण आधे घंटे देर से शुरू हुए मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन सुनील नारेन ने एक बार फिर केकेआर को जोरदार शुरुआत दिलाई। नारेन ने 17 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और कोलकाता ने सिर्फ 3.5 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए थे। हालांकि नारेन के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 20वें ओवर में केकेआर को महज़ 131 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होने वाली पहली टीम बनी केकेआर और आरसीबी को एक आसान लक्ष्य मिला। युजवेंद्र चहल ने 16 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा टीम में वापसी कर रहे टाईमल मिल्स और पवन नेगी ने 2-2 विकेट लिए। सैमुएल बद्री, श्रीनाथ अरविंद और स्टुअर्ट बिन्नी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और कोहली खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो पूरी पारी में नहीं थमा। बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज 10 का स्कोर भी नहीं बना सका। सिर्फ 9.4 ओवर में आरसीबी की पूरी टीम सिर्फ 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैच 82 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। ये आरसीबी के सबसे शर्मनाक हार में से एक है। आरसीबी का इससे पहले सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 70 का था, जो उन्होंने 2014 में राजस्थान के खिलाफ बनाया था। विराट कोहली ने आउट होने के बाद अंपायर पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया, उन्हें साईट स्क्रीन से दिक्कत थी। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 9 रन केदार जाधव ने बनाये। केकेआर की तरफ से नाथन कुल्टर-नाइल, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 3-3 विकेट लिए। एक विकेट उमेश यादव ने लिया। स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 131 (सुनील नारेन 34, युजवेंद्र चहल 3/16) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 49 (कॉलिन डी ग्रैंडहोम 3/4, क्रिस वोक्स 3/6, नाथन कुल्टर-नाइल 3/21)