IPL 2017: आरसीबी के कोच डेनियल विटोरी ने बल्लेबाजों को पिच के मुताबिक ढलने को कहा

Rahul

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अपने घरेलू मैदान में लगातार दूसरी हार को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स के कोच डेनियल विटोरी ने अपने बल्लेबाजों को पिच को लेकर चेताया और कहा, "बल्लेबाज बैंगलोर की पिच को लेकर अपना नजरिया बदल दें, यह पिच अब पहले से ज्यादा धीमी हो गयी है, बैंगलोर में हम ऐसी पिच पर कभी नहीं खेले हैं। पिच पहले के मुकाबले काफी धीमी हो चुकी है, हमें अपने खेल क लेकर अब सावधानी बरतनी होगी, हमें मैदान को देखकर नहीं, पिच को देखते हुए बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है।" कोच विटोरी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की टीम में जगह को लेकर भी कहा कि टी 20 खेल में बेहद कठिन होता है कि आप एक बेहतरीन टीम को मैदान उतारे और हम सब जानते हैं कि गेल एक शानदार बल्लेबाज हैं, जब वो लय में होते है तो मैच को अपने दम पर जिताने का माद्दा रखते हैं, लेकिन हम अभी टीम का सही चयन करने में जुटे हुए हैं।" आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछला मुकाबला पुणे के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवा दिया था। बैंगलोर की तरफ से ओपन करने आये मंदीप सिंह शून्य पर आउट हुए, उसके बाद विराट कोहली और डीविलियर्स ने पारी को सम्भाला लेकिन उनके आउट होने के बाद बैंगलोर का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया जिसके कारण बैंगलोर को हार का समाना करना पड़ा। बैंगलोर की लगातार अपने घरेलू मैदान पर दूसरी हार है, उससे पहले मुंबई इंडियंस के हाथों बैंगलोर को हार का मुंह देखना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने विदेशी खिलाड़ियों को टीम में जगह देना कठिन होता जा रहा है। गेल और वॉटसन के बीच किसी एक को चुनना होता। दूसरी परेशानी टीम के लिए उसका मिडिल ऑर्डर है, टीम ने पिछले तीन घरेलू मैचों में 157, 142 और 134 रनों का ही स्कोर किया हैं जो बैंगलोर मैदान में लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक के सबसे कम स्कोर हैं। बैंगलोर टीम का मुकाबला अब 18 अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायंस से और 23 अप्रैल को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा, उसके बाद 25 अप्रैल को फिर से अपने घरेलू मैदान में हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरना होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने आप को लीग में बरक़रार रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत हैं और सही टीम सेलेक्शन से ये मुमकिन हो सकता है।

Edited by Staff Editor