IPL 2017: आरसीबी हुई प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर, राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 61 रनों से हराया

पुणे में खेले गए आईपीएल 2017 के 34वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 61 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ आरसीबी प्ले-ऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर चुकी है और उन्हें अब कोई चमत्कार भी शायद ही प्ले-ऑफ़ में पहुंचाए। आरपीएस के 157 के जवाब में बैंगलोर सिर्फ 96 रन ही बना सकी। आरसीबी ने अपने 10 में से 7 मैच गंवाए हैं। दूसरी तरफ आरपीएस की ये 9 मैचों में 5वीं जीत है और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। लोकी फर्ग्युसन को 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्होंने एक मेडेन भी डाला था। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। आरसीबी ने आज क्रिस गेल की जगह एडम मिल्न को टीम में शामिल किया था। पुणे की टीम में फाफ डू प्लेसी की जगह लोकी फर्ग्युसन को टीम में मौका मिला था। पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में अजिंक्य रहाणे सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 40 रन जोड़े। राहुल ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 28 गेंदों में 37 रन बनाये। स्मिथ ने भी 45 रनों की बढ़िया पारी खेली और मनोज तिवारी के साथ 50 रन जोड़े। 20 ओवेरों में हलांकि पुणे कीऍम 157/3 का स्कोर ही बना सकी और आरसीबी ने मेजबान टीम का रन रेट बढ़ने नहीं दिया। मनोज तिवारी 35 गेंदों में 44 और महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से पवन नेगी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 1 विकेट लिया। सैमुएल बद्री और स्टुअर्ट बिन्नी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई 10 रन भी नहीं बना सका। दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड (2) आउट हुए। इसके बाद लगा कि कोहली और एबी डीविलियर्स टीम कोभला लेंगे, लेकिन पांचवें ओवर में एबीडी (3) के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। आठवें ओवर में केदार जाधव (7), नौवें ओवर में सचिन बेबी (2), 10वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (1), 13वें ओवर में पवन नेगी (3) और 15वें ओवर में एडम मिल्न (5) आउट हुए। 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 71/7 था और मैच उनके हाथ से बहुत दूर निकल चुका था। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 18वें ओवर में कोहली भी 55 रन बनाकर आउट हो गए और आरसीबी का स्कोर 82/9 हो गया। 20 ओवर में आरसीबी ने 96 रन बनाये और एक ही सीजन में 100 से कम का स्कोर उन्होंने 2 बार बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। पुणे की तरफ से इमरान ताहिर ने 18 रन देकर तेन विकेट लिए। लोकी फ़र्ग्युसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। जयदेव उनदकट और डेनियल क्रिश्चन ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 157/3 (स्मिथ 45, मनोज तिवारी 44*, पवन नेगी 1/18) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 96/9 (विराट कोहली 55, इमरान ताहिर 3/18, लोकी फर्ग्युसन 2/7)