आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जहां आरसीबी को हर एक विपक्षी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, वहीँ इस टीम का बुरा प्रदर्शन चर्चा का विषय बना रहा। आईपीएल के दसवें संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी अपने खराब प्रदर्शन के कारण अंक तालिका में सबसे नीचे रही। आईपीएल 10 में अपनी टीम के बुरे प्रदर्शन को लेकर आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, जहां उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि टीम के बुरे प्रदर्शन का दोष बड़े खिलाड़ियों को नहीं देना चाहिए। आपको बता दें कि आईपीएल 2017 में आरसीबी ने सिर्फ तीन ही मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि उसको 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वहीँ एक मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल सका। आरसीबी ने हाल ही में समाप्त आईपीएल 10 में 14 मैच खेले थे। जिसमें यह टीम प्ले-ऑफ़ में भी जगह नहीं बना सकी थी। गौरतलब है कि इस टीम में क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज शामिल हैं, जिसके बाद भी यह टीम प्ले-ऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई थी। लोगों ने इन तीनों खिलाड़ियों के आउट ऑफ़ फॉर्म होने को ही आरसीबी के बुरे प्रदर्शन का कारण बताया था, जिसके बाद अब चहल इन तीनों के समर्थन में उतर आए हैं। बकौल, युजवेंद्र चहल, "उनको दोष क्यों देना चाहिए?, वे तीनों विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, हमें आईपीएल के पिछले सत्र को नहीं भूलना चाहिए, जिसमें इन तीनों ने ही अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाया था, अगर आप उनके रिकॉर्ड पर नज़र डालेंगे, तब आपको उनके बारे में खुद ही मालूम हो जाएगा।" उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से यह हमारे लिए बहुत ही खराब सत्र रहा, जिसमें हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन मुझे भरोसा है कि आईपीएल 2018 में हम शानदार प्रदर्शन करेंगे।" बता दें कि स्पिनर युजवेंद्र चहल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो अपनी गेंदबाजी का शानदार नमूना भारत की तरफ से भी पेश कर चुके हैं।