बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2017 के 31वें मैच में गुजरात लायंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के 134 रनों के जवाब में गुजरात ने 14वें ओवर में ही धमाकेदार जीत हासिल कर ली। आरसीबी की ये नौ मैचों में छठी हार है और उनके टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की संभावनाएं काफी कम हो गई है। गुजरात लायंस की ये आठवें मैच में तीसरी जीत है और वो अब अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुँच गई है। एंड्रू टाई को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सुरेस रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ये बहुत सही फैसला रहा। चौथे ओवर में विराट कोहली सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद पांचवें ओवर में एंड्रू टाई ने लगातार दो गेंदों पर क्रिस गेल (8) और टीम में लौटे ट्रैविस हेड (0) को चलता किया। केदार जाधव ने 18 गेंदों में रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन नौवें ओवर में वो भी रविन्द्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। अगले ओवर में एबी डीविलियर्स (5) भी रन आउट हो गए और आरसीबी का स्कोर 60/5 हो चुका था। यहाँ से पवन नेगी ने 19 गेंदों में 32 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि नेगी के आउट होने के बाद 16वें ओवर तक सैमुएल बद्री (3) और मंदीप सिंह (8) भी आउट हो गए थे। अनिकेत चौधरी (15) और श्रीनाथ अरविन्द (9) ने नौवें विकेट के लिए 23 अहम रन जोड़े और 20वें ओवर में आरसीबी 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गुजरात लायंस की तरफ से एंड्रू टाई ने सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए। रविन्द्र जडेजा ने भी 2 विकेट लिए। बेसिल थम्पी, अंकित सोनी और जेम्स फॉकनर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में गुजरात लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सैमुएल बद्री ने इशान किशन (16) और ब्रेंडन मैकलम (3) को पांचवें ओवर तक आउट कर दिया था। हालांकि इसके बाद आरोन फिंच ने 34 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 72 रनों की धुआंधार पारी खेली और उनके आउट होने के बाद गुजरात की जीत सिर्फ एक औपचारिकता थी। कप्तान सुरेश रैना 34 रन बनाकर नाबाद रहे और 14वें ओवर में टीम को जीत तक पहुंचा दिया। बद्री के अलावा पवन नेगी ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 134 (पवन नेगी 32, एंड्रू टाई 3/12) गुजरात लायंस: 135/3 (आरोन फिंच 72, सैमुएल बद्री 2/29)