रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली के साथ खेलने के बाद एबी डीविलियर्स अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जाना-माना नाम है। दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर कप्तान विराट कोहली का नेतृत्व देखकर काफी खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय विश्व क्रिकेट में कोहली श्रेष्ठ खिलाड़ी है। बकौल डीविलियर्स "शुरू में यह कहा जाता था कि उनमें लीडरशिप के गुण हैं तथा एक दिन वे कप्तान बन सकते हैं, तब मुझे शक था। मुझे लगा कि वे अपनी प्रतिक्रियाओं को लेकर काफी भावुक हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने इन सब चीजों को उन्होंने डील किया है। अभी भी वे एक भावुक चरित्र है और वे जीतने की भावना रखते हैं। उन्होंने ऐसा करने के लिए सब मैनेज भी किया है। मुझे पता है कि भारतीय क्रिकेट के लिए वे एक शानदार अमानत है, वे अच्छी तरह लीड करते हैं।" अपनी चोट को लेकर भी एबी ने कहा कि मैं सौ फीसदी फिटनेस पाने पर ही मैदान पर उतरूंगा। Shoot time. Driving the boys around. ???. Ah love these moments. ?? pic.twitter.com/y7AdwU56l9 — Virat Kohli (@imVkohli) April 7, 2017 डीविलियर्स के अनुसार "मैं मैदान पर उतरने को लेकर काफी उत्सुक हूं। मैं 100 फीसदी फिट होने पर ही उतरना चाहूंगा क्योंकि 90 फीसदी होने पर भी आप जल्द ही वापस बाहर हो सकते हैं। मैं कुछ गेंदों को खेलकर देखूंगा कि यह कैसा रहेगा तब कुछ फैसला लूंगा।" विराट कोहली की कप्तानी में 3 सीजन खेल चुके एबी ने कहा कि कोहली एक मंजे हुए लीडर की तरह ढल चुके हैं तथा उनका नेतृत्व काफी शानदार हुआ है। डीविलियर्स को चारों ओर शॉट खेलने की क्षमता की वजह से 360 डिग्री कहा जाता है। कोहली के ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में उनके संघर्ष के बारे में बात करने के लिए यह भी बताया कि उन्हें कोहली ने शॉट खेलने से कभी मना नहीं किया। गौरतलब है कि कोहली और एबी दोनों फिलहाल चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर हैं।