आईपीएल के दसवें सीजन में लगातार पराजय झेल रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हीं के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दो-दो हाथ करते नजर आएगी। हालांकि इस टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को महज 67 रनों पर रोककर 10 विकेट से बड़ी जीत भी हासिल की है। ग्लेन मैक्सवेल की टीम के पास अभी प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए मौका है और वे कोहली की अगुआई वाली आरसीबी के खिलाफ इसे भुनाने के प्रयास में ही होंगे। शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन मैस्क्वेल और हाशिम अमला जैसे विदेशी सितारों से सुसज्जित किंग्स की टीम किसी भी विपक्षी टीम को पटखनी देने का माद्दा रखती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का समन्वय देखें, तो उनके ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 27 गेंदों में 50 रन बनाकर शानदार फॉर्म दर्शाई है, वहीँ हाशिम अमला ने इस सीजन में अपने खेल से विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई है। दोनों बल्लेबाज आरसीबी के लिए प्लेयिंग इलेवन में नजर आएं, तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किंग्स इलेवन के पास शॉन मार्श हैं और उन्होंने 3 पारियों में अभी तक 140 रन बनाए हैं और वे अपनी फॉर्म आरसीबी के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे। चौथे नम्बर पर मनन वोहरा बल्लेबाजी के लिए आते हैं हालांकि उनका बल्ला इतना अधिक नहीं बोला है लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका टीम में होना लाजमी है। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल काफी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वे पांचवें नम्बर के लिए खुद को रखते हैं। वे अब तक 178 की स्ट्राइक रेट से 8 पारियों में 193 रन बनाए हैं। इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से भी वे प्रभावित कर सकते हैं और यह किंग्स इलेवन के लिए एक सकारात्मक पहलू है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋद्धिमान साहा का नम्बर आता है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें, तो अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है और वे इस टीम की एक अहम कड़ी है। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा काफी उम्दा खेल दर्शा रहे हैं, शुरूआती ओवरों में अपनी शानदार स्विंग के जरिये टीम को सफलता दिलाने में सफल रहे हैं। मोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाजी विभाग में वरुण आरोन हैं. इसके अलावा नटराजन का नाम भी देखा जा सकता है, हालांकि वे लगातार नहीं खेले हैं और नियमित विकेट नहीं मिले हैं लेकिन किफायती गेंदबाजी उन्हें इस टीम का हिस्सा बना सकती है। संभावित एकादश मार्टिन गप्टिल, हाशिम अमला, शॉन मार्श, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण आरोन, संदीप शर्मा, नटराजन।