IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादश

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम जीत के इरादे से उतरेगी। बताते चलें कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी मौजूदा आईपीएल अंक तालिका में 4 अंकों के साथ सबसे नीचे बनी हुई है। जहां इस टीम ने अपने 7 मैचों में से केवल 2 में ही जीत का स्वाद चखा है। वहीँ 5 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर ने अपने आखिरी मुकाबले में केकेआर के हाथों शर्मनाक हार का सामना किया था। जहां यह टीम केवल 49 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा मंगलवार को एसआरएच के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इस टीम की कोशिश अपनी पुरानी हार को भुलाकर मेहमान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की होगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बात की चर्चा हम विस्तार से करेंगे। सबसे पहले हम बात करेंगे इस टीम की सलामी जोड़ी की, जिसमें क्रिस गेल और विराट कोहली शामिल हैं। इसके बाद टीम के मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स, विकेटकीपर बल्लेबाज़ केदार जाधव आदि जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी आदि भी इस टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जो अपनी टीम के हित में बखूबी योगदान देने का प्रयास करते हैं। इस टीम की गेंदबाजी भी उच्च कोटि की है जिसमें चहल, बद्री, मिल्स, अरविन्द आदि जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ मौजूद हैं। वहीँ दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली हैदराबाद ने अपना आखिरी मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खेला था। जिसमें इस टीम को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ अब सनराइजर्स हैदराबाद अपनी इस हार को भुलाकर आरसीबी खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर ध्यान केद्रित करेगी। जहां इस टीम की कोशिश अपनी पिछली हार को भुलाकर आगामी मैच में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की होगी। आरसीबी की संभावित एकादश: गेल, कोहली, डीविलियर्स, जाधव, बिन्नी, हरप्रीत, नेगी, बद्री, मिल्स, चहल और अरविन्द