2017 आईपीएल में विराट कोहली सबसे चहेते और मुंबई इंडियंस लोकप्रिय टीम रही

Rahul

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान लोगों के बीच बातचीत के आंकड़े प्रदर्शित किये हैं। फेसबुक पर तक़रीबन 12 करोड़ से ज्यादा लोगो ने आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 35 करोड़ से अधिक लोगों ने टूर्नामेंट के बारे में बातचीत की। फेसबुक के आंकड़ो के मुताबिक विराट कोहली सबसे चर्चित ख़िलाड़ी रहे और मुंबई इंडियंस (एमआई) को सबसे चहेती टीम माना गया, जिसके बारे में फेसबुक पर ज्यादा चर्चा हुई। आईपीएल 2017 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को अंतिम ओवर में 1 रन से हराकर आईपीएल का तीसरा ख़िताब अपने नाम किया था। 47 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में आईपीएल के फेसबुक पेज पर मैच से पहले के टीम वार्मअप्स विडियोज और मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन विडियोज देखने को मिलती थी, जिनको देख कर लोग अपने चहेते खिलाड़ियों और टीमों की बाते करते थे। लीग में मैच के दौरान मैदान पर घटने वाले अहम पलों के फोटो और वीडियो भी बहुत शेयर की जाती थी। यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ही सामने क्यों न हो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता : विराट कोहली अगर टीमों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस मैच के बाद होटल आने पर फेसबुक लाइव का इस्तेमाल करती थी। एमआई साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीमें जीत के बाद केक काटने के जश्न को फेसबुक से लाइव जाते थे या वीडियो बना कर अपलोड करते थे। खिलाड़ियों ने भी फेसबुक के जरिए अपने फैन्स से बातचीत की और लगातार सोशल मीडिया पर छाये रहे। न्यूज़, खेल प्रकाशक और ब्रॉडकास्टर ने भी इस बार मैच से पहले और मैच के बाद चर्चा करने के लिए फेसबुक लाइव का प्रयोग किया था।सभी ने मैच के प्रीव्यू शो बनाये, जिसमे वह मैच के आंकड़ो और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगो से साझा करते थे। सभी न्यूज़ पब्लिशर्स ने पूरे आईपीएल के दौरान दर्शकों का मनोरंजन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता को फेसबुक ने आंकड़ो के जरिए सबके सामने रखा है, लेकिन आईपीएल इन आंकड़ो से बहुत ऊपर पहुंच चुका है। वह दुनिया में सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन चुकी है।

Edited by Staff Editor