ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने हाल ही में मौजूदा आईपीएल संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ और भुवनेश्वर कुमार को सबसे शानदार गेंदबाज़ के रूप में अपनी सूची में शामिल किया है। बकौल, रिकी पोंटिंग "डेविड वॉर्नर एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं, वह अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाते हैं, उन्होंने मौजूदा आईपीएल संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया है, अच्छी बात यह है कि वॉर्नर बेहतरीन फॉर्म में हैं।" ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में विश्वकप जिताने वाले पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल 2017 का सबसे शानदार गेंदबाज़ बताया है, जहां उन्होंने भुवनेश्वर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ के रूप में अपनी सूची में शामिल किया है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा "भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं, टी20 प्रारूप में उनका गेंदबाजी करने का तरीका बेहद खूबसूरत है, वह सटीक लाइन लेंग्थ के साथ गेंदबाज़ी करते हैं, भुवनेश्वर गेंद को खूबसूरती के साथ स्विंग कराते हैं, जिसकी बदौलत वह विपक्षी टीम के विकेटों को आसानी से हासिल करते हैं।" आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 14 मैचों में 58.27 के औसत से 641 रन बनाए हैं, जहां उनका स्ट्राइक रेट 141.81 का रहा है। दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर की टीम के साथी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2017 में 26 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने अपनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल किया है, जिन्होंने मौजूदा संस्करण में शानदार फील्डिंग की है। उन्होंने किरोन पोलार्ड को आईपीएल 2017 का सबसे अच्छा फील्डर बताया है। इसके साथ ही पोंटिंग ने अपनी इस सूची में रविन्द्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पांड्या और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दिल्ली डेयरडेविल्स की असफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा "इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों और अच्छे गेंदबाजों की खासी भरमार है, लेकिन यह टीम फिर भी अंक तालिका में छठे स्थान पर है।"