ऋषभ पन्त के पिता का निधन हुआ, आईपीएल में खेलने के लिए टीम से जुड़े रह सकते हैं

ख़बरों की मानें तो भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्त दुःख के दौर से गुजर रहे हैं, बुधवार को उनके पिता राजेन्द्र पन्त की सोते समय मौत हो गई थी। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे ऋषभ गुरुवार की सुबह अपनी मां और बहन के साथ रुड़की पहुंचे तथा पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। दिल्ली डेयरडेविल्स के अधिकारी ने बताया "यह ऐसा समय है जब उन्हें अपने परिवार के साथ होना चाहिए। वे अपना समय ले सकते हैं तथा जब चाहे तब टीम से जुड़ सकते हैं।" पन्त के शुक्रवार तक टीम से जुड़ने की सम्भावना है, शनिवार को उनकी टीम का पहला मैच होगा, जो बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा। पन्त दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 2017 आईपीएल खेल रहे हैं तथा जेपी ड्यूमनी और क्विंटन डी कॉक के बाहर होने के बाद के मुख्य खिलाड़ी के तौर पर माने जा रहे हैं। फ़रवरी में उन्होंने भारत की ओर से टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में खेलने का गौरव भी हासिल किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में भारत की ओर से टी20 मैच में शिरकत की। घरेलू सीजन में दिल्ली की ओर से खेलते हुए पन्त ने शानदार खेल दिखाया जहां उन्होंने रणजी सत्र में सबसे तेज रणजी शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव भी हासिल किया। यह शतक उन्होंने 48 गेंदों ए पूरा किया। उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 2016-17 में 972 रन बनाए जिसमें 308 रन उनका श्रेष्ठ रहा।