इस वर्ष आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए सभी चीजें अच्छी तरह चल रही है। टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में कुछ पराजय झेलने के बाद यह टीम पटरी पर लौट आई और अंक तालिका में भी अपना स्थान मजबूती के साथ बनाया है। स्मिथ के नेतृत्व में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए योजनाओं का निष्पादन भी उसी अंदाज में किया है। 4 सप्ताह होने के बाद वे तालिका में बड़ी सहजता से चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने 10 मैच खेलकर छह में जीत हासिल की है। प्लेऑफ़ में जाने को लेकर आरपीएस की टीम बहुत आशावादी होगी, खासकर गुजरात लायंस के खिलाफ एक प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद तो यह विश्वास लाजमी है। 4 विकेट जल्दी खोने के बाद बेन स्टोक्स के शानदार शतक की मदद से उन्होंने 161 रनों का लक्ष्य हासिल कर एक परिपक्व खिलाड़ियों वाली टीम होने का अहसास भी स्मिथ और उनकी टीम ने कराया है। स्मिथ भारतीय जमीन पर लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं, वहीँ युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने काफी प्रभावित करने वाला खेल दिखाया है। जयदेव उनादकत और शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह निर्वहन किया है। उनके साथ बेन स्टोक्स के आते ही यह एक पूर्ण साइड नजर आती है, क्योंकि स्टोक्स विश्व क्रिकेट में एक शानदार ऑलराउंडर माने जाते हैं। टीम समन्वय और बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उनके पास अजिंक्य रहाणे के साथ राहुल त्रिपाठी को ओपनर के तौर पर खिलाना तय माना जा रहा है क्योंकि त्रिपाठी ने लगभग हर मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। नंबर तीन पर कप्तान स्टीव स्मिथ आते हैं, यहां वे बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने कन्धों पर उठाए हुए हैं। चौथे नंबर पर मनोज तिवारी फिट नजर आ रहे हैं और उनके बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है तो कह सकते हैं कि इनकी बल्लेबाजी में गहराई के अलावा विविधताएं भी भरी हुई है। धोनी का बल्ला जिस दिन चलता है उस दिन सभी अनुमान धराशायी साबित हो जाते हैं। डेनियल क्रिस्चियन भी एक शानदार ऑलराउंडर हैं, हालांकि उनका बल्ला अभी गरजा नहीं है लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा वाशिंगटन सुन्दर ने भी अपना कौशल दिखाने में कसर नहीं छोड़ी है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के गेंदबाजी विभाग में इमरान ताहिर ने स्पिन और शार्दुल ठाकुर के साथ जयदेव उनादकत ने तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भली भांति उठाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने से रोकने का काम किया है। संभावित एकादश अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुन्दर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकत।