राइजिंग पुणे सुपरजायंट के सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने आईपीएल 2017 में अपने अनुभव को एक सपने जैसा बताया है, जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत आरपीएस को फाइनल में पहुँचाने में एक अहम योगदान दिया है। आईपीएल के दसवें संस्करण में सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने अभी तक 13 मैचों में 388 रन बनाए हैं। राहुल त्रिपाठी ने एक इन्टरव्यू में कहा "स्टीव स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी, जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। फिलहाल मैं अपना ध्यान फाइनल मुकाबले पर केन्द्रित कर रहा हूँ।" उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से कुछ हार सफलता के लिए बेहद जरूरी होती हैं। जिनका सामना करने के बाद हम आगे बढ़ना सीखते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं।" इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ ने अपनी फिटनेस के बारे में बताया,"एक खिलाड़ी के फिट रहने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अच्छा खाने के साथ-साथ व्यायाम करना भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। खाने के अलावा अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना ज़रूरी होता है, जिससे स्टेमिना बना रहे।" आपको बता दें कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2017 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत आरपीएस ने फाइनल में जगह बनाई है। राहुल ने लगभग सभी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं, जिसके बाद वह आज भी अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। आईपीएल के दसवें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने अपने 14 मैचों में 9 जीते हैं, जबकि 5 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में 18 अंकों के साथ यह टीम दूसरे स्थान पर बनी है। इससे पहले आरपीएस ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से पराजित किया था, जिसके बाद इस टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है। इतना ही नहीं मौजूदा संस्करण में पुणे ने मुंबई के खिलाफ अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जहां इस टीम ने तीनों ही मैचों में मुंबई को पराजित किया है, साथ ही दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने चार और मुंबई इंडियंस ने सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल की है।