IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ रोहित शर्मा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा

आईपीएल 2017 में सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस बात का कारण मैच के दौरान उनके गलत व्यवहार को बताया जा रहा है, जहां उन्होंने अपम्पायर के एक फैसले को लेकर असहमति जताई थी। दरअसल मामला मैच के उस दौरान का है जब मुंबई इंडियंस की पारी चल रही थी और स्ट्राइक पर थे रोहित शर्मा। जहां मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 161 रनों की ज़रूरत थी। वहीँ एमआई की पारी का आखिरी ओवर प्रगति पर था। मेजबान टीम को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की ज़रूरत थी। इस दौरान आरपीएस की तरफ से गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनाद्कट ने। मेहमान टीम के गेंदबाज़ ने जैसे ही 20वें ओवर की गेंद रोहित शर्मा को डाली। वैसे ही यह गेंद ऑफ़ स्टंप से काफी बाहर रही। जिसको रोहित शर्मा ने छोड़ दिया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान ने इस गेंद को वाइड समझा। लेकिन अम्पायर ने उनाद्कट की इस गेंद को वाइड करार नहीं दिया। जहां रोहित शर्मा ने अम्पायर के इस फैसले को लेकर असहमति जताई साथ ही शर्मा ने अम्पायर से वाइड गेंद की अपील भी की। वहीँ एमआई के कप्तान के इस गलत व्यवहार हो देखते हुए उनको आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसके बाद उनपर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था। आपको बता दें कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने 58 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद वह अगली ही गेंद पर जयदेव उनाद्कट के ही शिकार बने। इस रोमांचक मैच को आरपीएस ने 3 रनों से जीत लिया था और आईपीएल 2017 अंक तालिका में महत्वपूर्ण अंक भी प्राप्त किए थे। गौरतलब है कि आईपीएल 2017 में इससे पहले भी रोहित शर्मा का गलत व्यवहार देखा जा चुका है। जहां उन्होंने केकेआर के खिलाफ एक मैच में अम्पायर के फैसले को लेकर नाराज़गी जताई थी। लेकिन मैच के बाद रोहित शर्मा को मैच रेफरी द्वारा फटकार ही लगाई गई थी। इस दौरान एमआई की पारी चल रही थी तब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच जब अम्पायर ने उनको आउट करार दिया तब उन्होंने अम्पायर के इस फैसले का कड़ा विरोध किया था, जहां उनके चेहरे पर गुस्सा भी साफ़ झलक रहा था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications