IPL 2017: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियन्स की ओर से पारी की शुरुआत नहीं करने का कारण बताया

इस वर्ष आईपीएल में सबसे चर्चित बात है रोहित शर्मा द्वारा मुंबई इंडियन्स के लिए पारी की शुरुआत नहीं करना। चर्चाओं का दौर खत्म करते हुए इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके पीछे उत्तरदायी कारण बता दिया है। उन्होंने कहा कि टीम में संतुलन कायम करने और मैच समाप्त करने के लिए फिनिशर की कमी के चलते उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आना मुनासिब समझा है। गुजरात लायंस के खिलाफ रविवार को मैच समाप्ति के बाद उन्होंने कहा "मुझे ओपन करना पसंद है, लेकिन कुछ चीजें आपको टीम के नजरिये से देखनी होती है। टीम का कप्तान होने के नाते आपको संतुलन का भी ध्यान रखना होता है। नम्बर तीन या चार पर बल्लेबाजी से हमें बैलेंस मिलता है, जो हम चाहते हैं। पिछले वर्ष हम चाहते थे कि कोई अंत तक बल्लेबाजी करके मैच ख़त्म करे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और हम लक्ष्य हासिल करने में समर्थ नहीं हो पा रहे थे।" इसी क्रम में आगे रोहित ने कहा "मेरे नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आने के पीछे यह एक मुख्य कारण है कि मैंने ऐसा निर्णय लिया। मैं कुछ भी करने को तैयार हूं जो भी टीम की जरुरत हो। अगर हमें लगे कि मुझे ओपनर के रूप में जाना है, तो मैं जाऊंगा। मैं विकल्पों को बंद नहीं कर रहा हूं। फ़िलहाल नम्बर तीन या चार श्रेष्ठ विकल्प हैं।" गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अपना अन्तर्राष्ट्रीय करियर एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरू किया था. उसके बाद उनकी उतार-चढाव भरी फॉर्म ने टीम में उनके स्थान पर सवाल खड़े किये थे। 2013 की शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी और टीम प्रबंधन ने उनकी प्रतिभा का उपयोग करने के लिए उन्हें सीमित ओवर फॉर्मेट में ओपनर के रूप में ऊपर खेलने भेजा। यह कदम शानदार तरीके से काम कर गया तथा रोहित शर्मा एक ओपनर बल्लेबाज बन गए और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।

Edited by Staff Editor