आईपीएल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसमें टॉस तक नहीं हुआ और दर्शकों को काफी निराश होकर मैदान छोड़कर जाना पड़ा। 7 बजे के पहले शुरू हुई बारिश मैच शुरू होने के लिए निर्धारित अंतिम समय 11 बजे तक जारी रही और अंत में अम्पायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। दोनों ही टीमों को 1-1 अंक प्राप्त हुआ लेकिन आरसीबी के लिए यह एक अंक नाकाफी है। उनके आठ मैचों में 2 जीत के साथ 5 अंक हो गए हैं लेकिन अभी भी इस टीम को नीचे के पायदान पर ही रहना पड़ेगा। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच के नहीं होने से कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि यह टीम पहले से ही 4 मैच जीत चुकी थी और इस रद्द मैच का एक पॉइंट आने से उनके अंक 9 हो गए हैं और तालिका में तीसरा स्थान भी बरकरार है। आरसीबी के लिए मुश्किल यह भी है कि उसे अब बचे हुए सभी 6 मैच जीतने जरुरी है क्योंकि बाकी सभी टीमें उनसे कहीं अधिक आगे नजर आ रही है और टॉप 4 में जाने के लिए उन्हें अब किसी भी प्रकार की शिकस्त से बचने की जरुरत है। गौरतलब है कि आरसीबी और एसआरएच के बीच यह टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला था। उनके बीच पहला मुकाबला इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के तौर पर हुआ था, जो हैदराबाद ने जीता था। उल्लेखनीय है कि इस मैच के लिए अंत तक दर्शकों को उम्मीदें थी और वे इसी इन्तजार में थे कि अधिक नहीं तो 5-5 ओवर का मैच जरुर देखने को मिल सकता है। दर्शकों की उम्मीदों की राह में बारिश ने खलनायक का काम किया और उनकी आशाओं पर तेज बौछारों ने पानी फेर दिया। रॉयल चैलेंजर्स का अगला मुकाबला 27 अप्रैल को इसी मैदान पर गुजरात लायंस के साथ होगा।