आरसीबी ने चोटिल सरफ़राज़ खान की जगह हरप्रीत सिंह को शामिल किया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष सत्र के लिए चोटिल सरफ़राज़ खान की जगह हरप्रीत सिंह को शामिल किया है। 19 वर्षीय सरफ़राज़ मौजूदा सत्र से पूर्व अभ्यास सत्र के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। उन्होंने वर्तमान टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है। मध्यप्रदेश रणजी टीम के सदस्य हरप्रीत सिंह को सरफ़राज़ की जगह शामिल किया गया है। याद हो कि आईपीएल नीलामी में हरप्रीत सिंह को नहीं ख़रीदा गया था क्योंकि उनके नाम में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। दरअसल, हरप्रीत सिंह को हरमीत सिंह समझ लिया गया था, जिन्हें मुंबई के अंधेरी स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर गाड़ी चढ़ाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। हरमीत सिंह आईपीएल और रणजी खिलाड़ी रह चुके हैं। आईपीएल नीलामी से पूर्व हरप्रीत सिंह शानदार फॉर्म में थे। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए 4 मैचों में करीब 53 की औसत से 211 रन बनाए थे। हरप्रीत सिंह पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। वह पहले पुणे वॉरियर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब वह आरसीबी से जुड़ेंगे, जिसका टूर्नामेंट में प्रदर्शन अब तक ख़राब रहा है। आरसीबी ने 6 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। वह अंक तालिका में फ़िलहाल छठें स्थान पर है। 2017 आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है। लोकेश राहुल कंधे में चोट की वजह से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। विराट कोहली भी शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल सके थे। एबी डीविलियर्स पीठदर्द के कारण पहले दो मैच नहीं खेले। टीम ने ऐसे में शेन वॉटसन को कार्यवाहक कप्तान बनाया। सरफ़राज़ खान उन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं जो कुछ सत्र पहले बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी से उभरे। एबी डीविलियर्स और लोकेश राहुल के चोटिल होने के कारण सरफ़राज़ खान पर बड़ी जिम्मेदारी आने वाली थी। मगर 19 वर्षीय टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले चोटिल हो गए। उनको फील्डिंग अभ्यास सत्र के दौरान पैर में चोट आई थी। आरसीबी को उम्मीद होगी कि हरप्रीत सिंह शानदार प्रदर्शन करके टीम को विजेता बनाए।