IPL 2017: 'क्रिस गेल जल्दी ही एक बड़ी पारी खेलेंगे'

मौजूदा आईपीएल में पेपर पर मजबूत टीम दिखने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरसीबी के बल्लेबाजी कोच के लिए यह एक अस्थायी मुद्दा है तथा भविष्य में उन्हें यह समस्या हल होने की आशा भी है आईपीएल में इस फ्रेंचाईजी के खिलाड़ियों का चोटिल होकर बाहर जाने पर उनके कोच ट्रेंट वुडहिल का कहना है "राहुल एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और उनकी अनुपस्थिति बहुत बड़ी है। यह मौके का समय है। खिलाड़ियों को आकर वो करना चाहिए, जो राहुल ने पिछले वर्ष हमारे लिए किया था। आरसीबी के लिए मौजूदा दौर में उनके प्रमुख हथियारों में से क्रिस गेल की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन उनके कोच के अनुसार क्रिस नेट पर गेंद को शानदार तरीके से मार रहे हैं और वे एक बड़े स्कोर से बहुत अधिक दूर नहीं हैं। उनका बैंगलोर में बहुत शानदार रिकॉर्ड रहा है" गौरतलब है कि आरसीबी की तरह क्रिस गेल को भी अपनी बल्लेबाजी में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। अब तक खेले तीन मैचों में वे बिना कोई बड़ा स्कोर बनाए मैदान से बाहर गए हैं। यह उनके स्टैण्डर्ड के हिसाब से सही नहीं लगता। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत महज 20 का है। उनके प्रदर्शन में अनियमितता के चलते ही उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सम्पन्न हुए मैच में टीम से बाहर रखा गया था। टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन से गेल महज 3 रन दूर हैं। और उनका बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. आईपीएल के छठे संस्करण में उन्होंने इसी मैदान पर 66 गेंदों में शानदार 175 रनों की पारी खेली थी। आरसीबी और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच रविवार को होने वाले मैच के लिए गेल पर सभी की नजरें बनी रहेगी और उनके कोच को भी इस हरफनमोला के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। अब तो इस टीम में कप्तान कोहली की भी वापसी हो चुकी है।