रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में मंगलवार को गुजरात लायंस को 21 रन से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में गुजरात लायंस 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बना सकी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत रही और अब वह अंक तालिका में छठें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात लायंस की टीम चौथी शिकस्त झेलकर अंतिम स्थान पर खिसक गई है। मैच में अपने करियर के 10,000 रन पूरे करने वाले क्रिस गेल को 38 गेंदों में 5 चौके व 7 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच का पूरा स्कोरकार्ड और प्रमुख अंशों के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका फैसला तब बिलकुल गलत साबित होते दिखा जब क्रिस गेल व विराट कोहली की जोड़ी अपने पूरे रंग में दिखी। क्रिस गेल ने जैसे ही पारी में अपना तीसरा रन पूरा किया तभी उन्होंने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। गेल ने बासिल थंपी की गेंद पर थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और अपने टी20 करियर का 10,000वां रन पूरा किया। वह क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दस हजार रन बनाए हैं। यह भी पढ़ें : टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल गेल (77) और विराट कोहली (64) ने सिर्फ 76 गेंदों में 122 रन की साझेदारी करके आरसीबी को बेहद मजबूत शुरुआत दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 38 गेंदों में 5 चौके व सात छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। बासिल थंपी ने गेल को LBW आउट करके गुजरात को पहली सफलता दिलाई व इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा। विराट ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और आउट होने से पहले उन्होंने 50 गेंदों में 7 चौको व एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। ट्रेविस हेड (30*) और केदार जाधव (38*) ने आक्रामक पारियां खेलकर आरसीबी को 200 रन के पार लगाया। हेड ने 16 गेंदों में 2 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। जाधव अति आक्रामक रूप में नजर आए और उन्होंने 16 गेंदों में 5 चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। गुजरात की तरफ से धवल कुलकर्णी और बासिल थंपी को एक-एक विकेट मिला। 214 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत युजवेंद्र चहल ने बिगाड़ दी। उन्होंने पारी का दूसरा ओवर करते हुए ड्वेन स्मिथ (1) को अपना पहला शिकार बनाया। मंदीप ने स्मिथ का अच्छा कैच लपका। इसके बाद गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने 8 गेंदों में 2 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से तेजतर्रार 23 रन बनाए, लेकिन चहल ने उन्हें वॉटसन के हाथों झिलवाया और आरसीबी को दूसरी सफलता दिलाई। 37/2 के स्कोर के बाद ब्रेंडन मैकुलम और आरोन फिंच (19) ने गुजरात की पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। फिंच को पवन नेगी ने स्टंपिंग कराकर गुजरात की मुश्किलें बढ़ाई। श्रीनाथ अरविंद ने दिनेश कार्तिक (1) को कोहली के हाथों झिलवाकर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया। गुजरात की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 2 चौको और 7 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। मगर वह अपने दम पर टीम को जीत नहीं दिला सके और गुजरात को चौथी हार के लिए विवश होना पड़ा। रविंद्र जडेजा (23) भी उपयोगी योगदान नहीं दे सके और रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इशान किशन ने काफी अच्छी पारी खेली, लेकिन उनके प्रयास भी विफल हुए। किशन ने अरविंद द्वारा किये पारी के 19वें ओवर में 21 रन बंटोरे। अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 26 रन की दरकार थी। इशान किशन (39) को एडम मिलने ने चहल के हाथों झिलवाकर गुजरात को सातवां झटका दिया। गुजरात की टीम इसओवर में 5 रन ही बना सकी। आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन जबकि श्रीनाथ अरविंद और पवन नेगी ने एक-एक विकेट लिया।