आईपीएल 2018 में नई शुरुआत करना चाहेंगे: विराट कोहली

रविवार को फ़िरोज़ शाह कोटला में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हराकर अपने आईपीएल 2017 के सफर को जीत के साथ समाप्त किया। वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना किया। इस जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आईपीएल के अगले संस्करण के लिए फ्रैंचाइज़ी ने अपने खिलाड़ियों की पहचान कर ली है, जो आईपीएल 2018 में भी इसी टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा आईपीएल संस्करण में आरसीबी के प्रदर्शन को लेकर भी बात कही। जहां उन्होंने माना कि इस बार उनकी टीम का प्रदर्शन आखिरी वर्ष के मुकाबले बेहद खराब रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल के अगले सीजन में वह नई शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। बकौल, विराट कोहली "आईपीएल 2017 हमारे लिए काफी खराब गुजरा है, इसको भुलाना बेहतर है" इसके बाद उन्होंने कहा "हम आगे नई शुरुआत करने की कोशिश करेंगे, जहां फ्रैंचाइजी भी नई होगी और खिलाड़ी भी, लेकिन आईपीएल 2018 के लिए हमने कुछ खिलाड़ियों की पहचान कर ली है, जो अगले सीजन में भी हमारी टीम का ही हिस्सा होंगे" आरसीबी के कप्तान ने कहा "उनमें वह सभी खिलाड़ी शामिल हैं जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और जिनका रवैया शानदार रहा है" आपको बता दें कि आईपीएल के दसवें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जहां अंक-तालिका में यह टीम 7 अंकों के साथ सबसे नीचे है। वहीँ इस टीम ने अपने 14 मैचों में 3 हारे हैं और 10 मुकाबलों में बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच में कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था। गौरतलब है कि आरसीबी में कई दिग्गज खिलाड़ियों की अच्छी खासी भरमार है। जिसमें क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, शेन वॉटसन, विराट कोहली, केएल राहुल, आदि शामिल हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि आईपीएल 2018 में किस-किस खिलाड़ी को आरसीबी में जगह मिलती है।