आईपीएल 2017 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होग। जहां बैंगलोर अपने घरेलू मैदान पर इस मैच को हर हाल में जीतने का प्रयास करेगा। वहीँ पंजाब भी मेजबानों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। मौजूदा आईपीएल संस्करण की अंक तालिका में आरसीबी 5 अंकों के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई है। वहीँ इस टीम ने अपने 11 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही जीते हैं। साथ ही इस टीम ने 8 मैचों में हार का सामना किया है. जबकि एक मुकाबले में कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था। दूसरी तरफ KXIP आईपीएल अंक तालिका में 8 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है। जहां इस टीम ने 9 मैचों में 4 जीते हैं और 5 में इसम को हार का सामना करना पड़ा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज खेले जाने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकती है आरसीबी की संभावित एकादश आइये नज़र डालते हैं। अगर इस टीम की सलामी जोड़ी पर नज़र डाली जाए तो आज विराट कोहली के साथ क्रिस गेल बैंगलोर की पारी की शुरुआत करते नज़र आ सकते हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। चौथे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स का नाम शामिल है। इसके अलावा केदार जाधव भी बल्लेबाजी में शानदार शॉट खेलकर किसी भी गेंदबाज़ की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाने का माद्दा रखते हैं। इसके बाद मंदीप सिंह, शेन वॉटसन, पवन नेगी आदि जैसे खिलाड़ी इस टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जो अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत किसी भी टीम को बैकफुट पर पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा आज एडम मिलने को आराम का मौका दिया जा सकता है। तथा आज क्रिस गेल की भी वापसी हो सकती है। बैंगलोर का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी संतुलित दिखाई देता है। जिसमें श्रीनाथ अरविन्द, चहल, अनिकेत चौधरी जैसे गेंदबाज़ शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादश: क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शेन वॉटसन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, एडम मिलने, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविन्द, अनिकेत चौधरी और चहल