IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादश

chrisgaylel-1491212967-800

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्कूल के उस बच्चे की तरह है जिसे आता तो सबकुछ आता है लेकिन परीक्षा के ठीक समय टीम सबकुछ भूल जाती है। RCB के पास दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं फिर भी टीम IPL का खिताब अभी तक नहीं जीत सकी है। 2017 के सीजन से पहले टीम को जोर का झटका लगा है। कप्तान विराट कोहली चोट की वजह से शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगें। केएल राहुल भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वहीं सरफराज खान भी काफी देर में टीम से जुड़ेंगें। अभ्यास के दौरान वो भी चोटिल हो गए थे। कोहली की अनुपस्थिति के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। हालांकि वॉटसन और गेल जैसे प्लेयर अपने देश के तरफ से टी-20 नहीं खेल रहे हैं। वहीं टीम की गेंदबाजी भी कमजोर है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। आइए जानते हैं कोहली की अनुपस्थिति में हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में टीम का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर से आईपीएल में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। गेल की उम्र भले ही 37 साल की हो चुकी हो और वो टी-20 मैच ज्याद नहीं खेल रहे हों फिर भी उनके अंदर ये काबिलियत है कि वो मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं। आरसीबी का टॉप ऑर्डर इस वक्त चोटों से जूझ रहा है ऐसे में क्रिस गेल की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हालांकि गेल के लिए 2016 का सीजन अच्छा नहीं रहा था और हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में भी वो रन नहीं बना पाए। यहां तक कि गेल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। संकेत अच्छे नहीं हैं लेकिन गेल के लिए रिकॉर्ड मायने नहीं रखते। गेल के चौके-छक्के विरोधी टीमों के हौसले पस्त करने के लिए काफी हैं। शेन वॉटसन (कप्तान) shane-watson-1462694195-800-1491213006-800 ठीक एक साल पहले शेन वॉटसन ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। हालांकि दुनियाभर की टी-20 लीग में वो लगातार खेल रहे हैं। हाल ही में बिग बैश लीग और पीएसएल में भी उन्होंने हिस्सा लिया। हालांकि उनके आंकड़े इन टूर्नामेंट में अच्छे तो नहीं रहे लेकिन आईपीएल में वो अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ सकते हैं। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर को काफी गति मिली थी। वॉटसन ने इशारा किया है कि वो शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगें। विराट कोहली और केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हैं ऐसे में वॉटसन, गेल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए वो सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं उनकी गेंदबाजी पर भी सभी की निगाह रहेगी और कोहली की अनुपस्थिति में वो टीम की कप्तानी भी करेंगें। मध्यक्रम एबी डिविलियर्स abd-ipl-1490262272-800 पिछले सीजन से लेकर अब तक एबी डिविलियर्स के लिए चीजें काफी बदल चुकी हैं। चोट की वजह से उनके क्रिकेट पर काफी असर पड़ा। यहां तक कहा जाने लगा कि उनका टेस्ट करियर अब आखिरी दौर में है। हालांकि 2017 में उन्होंने जोरदार वापसी की और बताया कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बची है। कोहली शुरुआती मैचों में नहीं रहेंगे ऐसे में मध्यक्रम में डिविलियर्स की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। वहीं मिडिल ऑर्डर में उनको अब जिम्मेदारी से खेलना पड़ेगा। हो सकता है एबी डिविलियर्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाए लेकिन दूसरे मैच तक वो फिट हो जाएंगें। डिविलियर्स की अनुपस्थिति में ट्रेविस हेड उनकी जगह खेल सकते हैं। travis-head-1491280426-800 हालांकि चोट की वजह से डिविलियर्स मोमेंटप कप के फाइनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे और कयास लगाए जा रहे थे कि वो आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगें। लेकिन इस ट्वीट के जरिए उन्होंने अपने खेलने की पुष्टि की। 'बैंगलोर में आकर काफी खुशी हो रही है। 2017 का आईपीएल शुरु होने का इंतजार कर रहा हूं।' मनदीप सिंह mandeep-singh-1464094720-800-1491213228-800

लोअर मिडिल ऑर्डर केदार जाधव
स्पिनर्स इकबाल अब्दुल्ला iqball-abdulla-1491213615-800

इस सीजन में आरसीबी के पास पवन नेगी जैसा अच्छा ऑलराउंडर है लेकिन टीम ज्यादा भरोसा इकबाल अब्दुल्ला पर जता सकती है। पिछले सीजन में इकबाल अब्दुल्ला ने टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। पिछले साल आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर लग रही थी इस वजह से टीम ने इकबाल अब्दुल्ला को टीम में शामिल किया और उन्होंने टीम को निराश नहीं किया। पिछले सीजन में 8 मैचों में इकबाल अब्दुल्ला ने 6 विकेट लिए थे। वहीं कुछ मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी भी अच्छी की थी। उनकी स्पिन को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर वो अच्छी जोड़ी बना सकते हैं। युजवेंद्र चहल yuzvendra-chahal-1491213721-800 2016 का साल युजवेंद्र चहल के क्रिकेट करियर के लिए काफी भाग्यशाली साबित हुआ। पहले उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की । आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई। भारतीय नेशनल टीम में भी युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और कई मैचों में मैच विनिंग गेंदबाजी की। पिछले साल 13 आईपीएल मैचों में चहल ने 21 विकेट चटकाए थे। वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस साल भी आरसीबी की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं दिख रही है ऐसे में चहल टीम को उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी। तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद shrinath 2008 में डॉक्टरों ने श्रीनाथ अरविंद से कह दिया था कि शायद अब वो कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगें। लेकिन श्रीनाथ अरविंद ने डॉक्टरों की इस संभावनाओं को दरकिनार कर दिया और अपनी मेहनत के दम पर ना केवल क्रिकेट में वापसी की बल्कि 2011 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की तरफ से वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अरविंद लगातार अच्छी गेंदबाजी तो नहीं कर पाए लेकिन कई मौकों पर उन्होंने अहम मौको पर विकेट निकाले। 2015 के सीजन में उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था और पिछले सीजन में भी उन्होंने आरसीबी के लिए अच्छी गेंदबाजी की। मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में अरविंद के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। शुरुआती विकेट निकालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। हालांकि अगर टीम ने युवा अनिकेत चौधरी पर भरोसा जताया तो उन्हें टीम से बाहर भी बैठना पड़ सकता है। टाइमल मिल्स tymal-mills-rcb-practice-ipl-2017-pti-1491214001-800 आरसीबी ने इस बार की नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के लिए महंगी बोली लगाई। मिल्स ने हाल ही में इंग्लैंड के लिए टी-20 में काफी अच्छी गेंदबाजी की। यही वजह रही कि आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया। टाइमल मिल्स टी-20 के बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है। शायद यही वजह रही कि आरसीबी ने इस बार की नीलामी में टाइमल मिल्स के लिए 12 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाई। मिचेल स्टार्क इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं ऐसे में मिल्स के ऊपर गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने की जिम्मेदारी रहेगी। तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि मिल्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी गेंदबाजी के दम पर आरसीबी को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिला सकते हैं। आरसीबी की टीम यही उम्मीद कर रही होगी कि मिल्स का हाल क्रिस जोर्डन की तरह ना हो। लेखक-आद्या शर्मा अनुवादक-सावन गुप्ता