IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादश

chrisgaylel-1491212967-800
मध्यक्रम
एबी डिविलियर्स abd-ipl-1490262272-800

पिछले सीजन से लेकर अब तक एबी डिविलियर्स के लिए चीजें काफी बदल चुकी हैं। चोट की वजह से उनके क्रिकेट पर काफी असर पड़ा। यहां तक कहा जाने लगा कि उनका टेस्ट करियर अब आखिरी दौर में है। हालांकि 2017 में उन्होंने जोरदार वापसी की और बताया कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बची है। कोहली शुरुआती मैचों में नहीं रहेंगे ऐसे में मध्यक्रम में डिविलियर्स की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। वहीं मिडिल ऑर्डर में उनको अब जिम्मेदारी से खेलना पड़ेगा। हो सकता है एबी डिविलियर्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाए लेकिन दूसरे मैच तक वो फिट हो जाएंगें। डिविलियर्स की अनुपस्थिति में ट्रेविस हेड उनकी जगह खेल सकते हैं। travis-head-1491280426-800 हालांकि चोट की वजह से डिविलियर्स मोमेंटप कप के फाइनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे और कयास लगाए जा रहे थे कि वो आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगें। लेकिन इस ट्वीट के जरिए उन्होंने अपने खेलने की पुष्टि की। 'बैंगलोर में आकर काफी खुशी हो रही है। 2017 का आईपीएल शुरु होने का इंतजार कर रहा हूं।' मनदीप सिंह mandeep-singh-1464094720-800-1491213228-800

Edited by Staff Editor