IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादश

chrisgaylel-1491212967-800
स्पिनर्स
इकबाल अब्दुल्ला iqball-abdulla-1491213615-800

इस सीजन में आरसीबी के पास पवन नेगी जैसा अच्छा ऑलराउंडर है लेकिन टीम ज्यादा भरोसा इकबाल अब्दुल्ला पर जता सकती है। पिछले सीजन में इकबाल अब्दुल्ला ने टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। पिछले साल आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर लग रही थी इस वजह से टीम ने इकबाल अब्दुल्ला को टीम में शामिल किया और उन्होंने टीम को निराश नहीं किया। पिछले सीजन में 8 मैचों में इकबाल अब्दुल्ला ने 6 विकेट लिए थे। वहीं कुछ मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी भी अच्छी की थी। उनकी स्पिन को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर वो अच्छी जोड़ी बना सकते हैं। युजवेंद्र चहल yuzvendra-chahal-1491213721-800 2016 का साल युजवेंद्र चहल के क्रिकेट करियर के लिए काफी भाग्यशाली साबित हुआ। पहले उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की । आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई। भारतीय नेशनल टीम में भी युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और कई मैचों में मैच विनिंग गेंदबाजी की। पिछले साल 13 आईपीएल मैचों में चहल ने 21 विकेट चटकाए थे। वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस साल भी आरसीबी की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं दिख रही है ऐसे में चहल टीम को उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

App download animated image Get the free App now