2008 में डॉक्टरों ने श्रीनाथ अरविंद से कह दिया था कि शायद अब वो कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगें। लेकिन श्रीनाथ अरविंद ने डॉक्टरों की इस संभावनाओं को दरकिनार कर दिया और अपनी मेहनत के दम पर ना केवल क्रिकेट में वापसी की बल्कि 2011 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की तरफ से वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अरविंद लगातार अच्छी गेंदबाजी तो नहीं कर पाए लेकिन कई मौकों पर उन्होंने अहम मौको पर विकेट निकाले। 2015 के सीजन में उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था और पिछले सीजन में भी उन्होंने आरसीबी के लिए अच्छी गेंदबाजी की।
मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में अरविंद के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। शुरुआती विकेट निकालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। हालांकि अगर टीम ने युवा अनिकेत चौधरी पर भरोसा जताया तो उन्हें टीम से बाहर भी बैठना पड़ सकता है।
टाइमल मिल्स
आरसीबी ने इस बार की नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के लिए महंगी बोली लगाई। मिल्स ने हाल ही में इंग्लैंड के लिए टी-20 में काफी अच्छी गेंदबाजी की। यही वजह रही कि आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया। टाइमल मिल्स टी-20 के बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है। शायद यही वजह रही कि आरसीबी ने इस बार की नीलामी में टाइमल मिल्स के लिए 12 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाई।
मिचेल स्टार्क इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं ऐसे में मिल्स के ऊपर गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने की जिम्मेदारी रहेगी। तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि मिल्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी गेंदबाजी के दम पर आरसीबी को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिला सकते हैं। आरसीबी की टीम यही उम्मीद कर रही होगी कि मिल्स का हाल क्रिस जोर्डन की तरह ना हो।
लेखक-आद्या शर्मा
अनुवादक-सावन गुप्ता