पुणे में खेले गए आईपीएल 2017 के 55वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने किंग्स XI पंजाब को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। किंग्स XI पंजाब की टीम इस करो या मरो वाले मुकाबले में सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में पुणे ने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजायंट अंक तालिका के दूसरे स्थान पर रही और अब पहले क्वालीफ़ायर में उनका सामना मुंबई इंडियंस से होगा। तीसरे स्थान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद का सामना एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर रही कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। किंग्स XI पंजाब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं और उनका प्लेऑफ में जाने का सपना अधूरा रह गया। स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। पहली गेंद पर ही मार्टिन गप्टिल आउट हो गए और उसके बाद किंग्स XI पंजाब वापसी नहीं कर पाई। शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और बाकी के गेंदबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए किंग्स XI पंजाब को 15.5 ओवरों में सिर्फ 73 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ठाकुर के अलावा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिए और एक मेडेन भी फेंका। एडाम ज़म्पा और डेनियल क्रिस्चन ने भी 2-2 विकेट लिए। किंग्स XI पंजाब की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये। 7 बल्लेबाज 10 से ऊपर का स्कोर नहीं बना सके और इसी वजह से पंजाब की बल्लेबाजी इस अहम मैच में बुरी तरह फ्लॉप हो गई। ये किंग्स XI पंजाब का आईपीएल में सबसे कम स्कोर है। लक्ष्य के जवाब में राहुल त्रिपाठी ने 20 गेंदों में 28 रन बनाये और टीम को तेज़ शुरुआत दी। अजिंक्य रहाणे ने भी 34 गेंदों में 34 रन बनाये और पुणे ने किंग्स XI पंजाब को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। स्टीव स्मिथ 15 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से अक्षर पटेल ने एकमात्र विकेट लिया। जयदेव उनादकट को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे अपना 100 शिकार भी पूरे किये। इस रिकॉर्ड तक इससे पहले सिर्फ दिनेश कार्तिक ही पहुंचे थे। स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 73 (अक्षर पटेल 22, शार्दुल ठाकुर 3/19) राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 78/1 (रहाणे 34*, राहुल त्रिपाठी 28)