पुणे में खेले गए आईपीएल 2017 के 24वें रोमांचक मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पुणे ने आखिरी ओवर में धोनी की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ़ द मैच महेंद्र सिंह धोनी ने 34 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। जीत की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजायंट अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अपेक्षाकृत काफी धीमी रही। पॉवरप्ले के 6 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाये, हालांकि विकेट एक भी नहीं गिरा था। नौवें ओवर में इमरान ताहिर ने अपनी पहली ही गेंद पर शिखर धवन (30) को आउट किया। वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने केन विलियमसन (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। 15 ओवरों के बाद एसआरएच का स्कोर 113/2 था और यहाँ से मोएसिस हेनरिक्स ने एक आतिशी पारी खेलकर टीम को 176/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया। आखिरी 5 ओवरों में हैदराबाद ने 63 रन बनाये और हेनरिक्स 28 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे। वॉर्नर ने 43 रनों की पारी खेली थी। दीपक हूडा 10 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। पुणे की तरफ से ताहिर के अलावा डेनियल क्रिस्चन और जयदेव उनदकट ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पुणे की तरफ से अजिंक्य रहाणे चौथे ओवर में ही सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने कप्तान स्टीव स्मिथ (27) के साथ 72 रन जोड़े और साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया। राशिद खान ने पहले स्मिथ को बोल्ड किया और उसके बाद उन्होंने राहुल त्रिपाठी को 59 के निजी स्कोर पर शानदार थ्रो से रन आउट कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने यहाँ मैच में वापसी कर ली थी और पुणे की जीत की पूरी उम्मीद धोनी के ऊपर थी। 15 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 115/3 था और जीत के लिए उन्हें 30 गेंदों में 62 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने बेन स्टोक्स (10) को चलता किया। 18 गेंदों में पुणे को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत थी और मैच अभी भी किसी के पक्ष में जा सकता था। मोहम्मद सिराज के 18वें ओवर में धोनी और मनोज तिवारी ने 17 रन बनाये और अब पुणे को 12 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी। धोनी ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 2 चौके और 2 छक्का लगाया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। आखिरी ओवर में पुणे को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। धोनी ने सिद्धार्थ कॉल की आखिरी गेंद पर चौका लगाया और इसी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने जबरदस्त जीत हासिल की। हैदराबाद की तरफ से भुवी, राशिद और बिपुल शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 176/3 (हेनरिक्स 55*, वॉर्नर 43) राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 179/4 (धोनी 61*, राहुल त्रिपाठी 59)