राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मुख्य कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने मुंबई इंडियंस को जीत की मुबारकबाद दी है। इसके अलावा उन्होंने आरपीएस टीम का हिस्सा होने को लेकर भी गर्व महसूस किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये दी है। स्टीफन फ्लेमिंग ने ट्वीट कर लिखा "इस साल आरपीएस का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है, आगे भी इस टीम से जुड़ने की कोशिश जारी रहेगी, दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला बेहद शानदार रहा, मुंबई इंडियंस को जीत की मुबारकबाद।"
Very proud of @RPSupergiants this year. Couldn't have asked for more from all players. great final and congrates to @mipaltan for the win.
— Stephen Fleming (@SPFleming7) 23 May 2017
आपको बता दें कि आईपीएल 10 में रविवार को हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया, जहां मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। वहीँ मुंबई ने आरपीएस को फाइनल में पराजित कर तीसरी मर्तबा आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इससे पहले आरपीएस के मुख्य कोच अपनी टीम की हार से बहद निराश थे। उन्होंने कहा था, "हम 130 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके, यह हमें बहुत खराब लगा और हम इससे खासे निराश हैं, किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए साझेदारियां बनाने की ज़रुरत होती है, अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ ने भी ऐसा ही किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और मैच जीत लिया।" गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के 129/8 के जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट 20 ओवरों में 128/6 का स्कोर ही बना सकी और 1 रन से मुकाबला हार गई। आईपीएल 2017 के लीग चरण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने अपने 14 मैचों में 9 जीते थे, जबकि 5 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका में 18 अंकों के साथ यह टीम दूसरे स्थान पर रही, वहीँ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी खिताबी जीत के बाद काफी खुश नज़र आ रहे हैं। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2-2 बार आईपीएल का खिताब जीता था, जहां अब मुंबई इंडियंस ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।