IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजायंट की संभावित एकादश

आईपीएल 2017 में बुधवार को स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुक़ाबला खेलने के लिए उतरेगी। जहां मेजबान टीम की कोशिश शानदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम के खिलाफ जीत हासिल करने की होगी। वहीँ केकेआर भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस समय राइजिंग पुणे सुपरजायंट आईपीएल अंक तालिका में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। जहां इस टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें आरपीएस ने 4 मुकाबले जीते हैं और 3 हारे हैं। बता दें कि पुणे ने अपने आखिरी तीनों मैच जीते हैं। जिसके बाद इस टीम के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। पुणे में गौतम गंभीर वाली केकेआर के खिलाफ कैसी हो सकती है आरपीएस की संभावित एकादश, इस बात की चर्चा हम विस्तार से करेंगे। इस टीम की सलामी जोड़ी काफी संतुलित नज़र आती है। जहां सलामी जोड़ी के रूप में अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज़ इस टीम में शामिल हैं। इसके अलावा पुणे का बल्लेबाजी मध्यक्रम भी काफी मजबूत है। जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ, विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी, मनोज तिवारी और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स शामिल हैं। जिसकी बदौलत यह टीम बेहद संतुलित नज़र आती है। आरपीएस का गेंदबाजी विभाग भी उच्च कोटि का है। जिसमें ईश्वर पांडे, जयदेव उनाद्कट, वाशिंगटन सुंदर आदि जैसे गेंदबाज़ शामिल हैं। इन सभी के अलावा स्पिनर इमरान ताहिर की मजूदगी इस टीम के गेंदबाजी आक्रमण को और भी ज्यादा मजबूत और पैना बनाती है। इस टीम में बेन स्टोक्स के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी शामिल है। जो अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं। बुधवार को केकेआर के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले इस मुकाबले में आरपीएस की कोशिश जीत हासिल कर महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की होगी। आरपीएस की संभावित एकादश: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, एम तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, रजत भाटिया, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कट, इमरान ताहिर, ईश्वर पांडे

Edited by Staff Editor