आईपीएल 2017 के पुणे में खेले गए एक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मेजबान राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 97 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। तीन मैचों में ये पुणे की टीम की लगातार दूसरी हार है, वहीं दूसरे मैच में ये दिल्ली की पहली जीत है। दिल्ली की जीत में मैन ऑफ़ द मैच संजू सैमसन ने बेहतरीन शतक लगाया और उनके अलावा क्रिस मॉरिस ने धुआंधार पारी खेलकर टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया था। ज़हीर खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर दी। रनों के मामले में पुणे की ये सबसे बड़ी हार है। पुणे के सभी 10 विकेट कैच के तौर पर आउट हुए - आईपीएल में पहली और सभी टी20 मैचों को मिलाकर ये रिकॉर्ड सिर्फ 10वीं बार बना। पुणे की टीम में आज स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। दिल्ली की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और 2 के स्कोर पर ही आदित्य तरे खाता खोले बिना आउट हो गये। हालांकि उसके बाद संजू सैमसन ने सैम बिलिंग्स के साथ 69 रन जोड़े। बिलिंग्स 24 रन बनाकर आउट हुये। सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और तीसरे विकेट के लिए ऋषभ पन्त (31) के साथ 53 रन जोड़े। 19वें ओवर की पहली गेंद पर सैमसन ने छक्के की मदद से अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया और उन्होंने इसके लिए 62 गेंद लिए। अगली गेंद पर हालांकि वो आउट हो गये, लेकिन अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाये। इसके बाद क्रिस मॉरिस ने 9 गेंदों में 38 रनों की आतिशी पारी खेली और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 205/4 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इमरान ताहिर, दीपक चाहर और एडम ज़म्पा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पुणे की शुरुआत ही बहुत ज्यादा खराब रही और आठवें ओवर में ही 54 के स्कोर पर टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ज़हीर खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 2 विकेट लिए थे। 100ओर जाते-जाते पुणे की टीम अपने 7 विकेट गँवा चुकी थी और धोनी भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए और अमित मिश्रा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए थे। 100 के स्कोर पर दीपक चाहर को ज़हीर ने चलता किया और अपना तीसरा विकेट लिया। मिश्रा ने थोड़ी देर बाद एडम ज़म्पा को भी आउट किया और पुणे का स्कोर 107/9 हो गया था। 108 के स्कोर पर पुणे की टीम ऑल आउट हो गई। मयंक अगरवाल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये। पैट कमिंस ने 2 और शाहबाज़ नदीम ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 205/4 (संजू सैमसन 102, मॉरिस 38*) राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 108 (अमित मिश्रा 3/11, ज़हीर खान 3/20)