आईपीएल 2017 में गुरुवार को गुजरात लायंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तूफानी पारी खेलने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत खासे सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। उन्होंने मेहमान टीम के खिलाफ 43 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत दिल्ली ने गुजरात को 7 विकेटों से हराया था। फ़िरोज़ शाह कोटला में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान करुण नायर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन के साथ मिलकर 143 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी। जिसकी सहायता से दिल्ली ने गुजरात के दिए 209 रनों के विशाल लक्ष्य को 15 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया था। जिसमें संजू सैमसन ने भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाते हुए 7 छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस साझेदारी के दौरान ऋषभ पंत ने संजू सैमसन से मैदान पर कहा था कि भैया ज़्यादा सोचो मत, बस मारो। जिसके बाद संजू सैमसन ने अपनी इस बेहतरीन पारी का क्रेडिट ऋषभ पंत को दिया है। बकौल, संजू सैमसन "साझेदारी के दौरान ऋषभ पंत ने मुझसे कहा था कि भैया ज्यादा सोचो मत बस मारो।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल टी20 डॉट कॉम के साथ बात करते हुए कहा "पंत के इन शब्दों की बदौलत में शानदार बल्लेबाजी कर सका था, उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए मैंने काफी लुत्फ़ उठाया।" आपको बता दें कि दिल्ली के इन दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के लगभग हर गेंदबाज़ की गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया था। जिसके बाद ऋषभ पंत को उनकी 97 रनों की पारी की बदौलत मैं ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया था। गौरतलब है कि दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान मौजूदा आईपीएल संस्करण में चोटिल हो गए हैं। जहां दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करुण नायर संभाल रहे हैं। आईपीएल 2017 में बाकी मैचों में भी दिल्ली की टीम शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेगी।