भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रनर्स-अप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 5 अप्रैल को हैदराबाद में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी हैदराबाद में 21 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 2017 आईपीएल 47 दिनों तक 10 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। विज्ञप्ति के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब के अधिकांश मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे क्योंकि मोहाली अपनी घरेलू टीम के सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी कर सकेगा। आश्चर्यजनक बात यह है कि धर्मशाला और रायपुर में इस बार एक भी आईपीएल का मुकाबला नहीं खेला जाएगा। अनुराग ठाकुर के बीसीसीआई से बाहर होने की वजह से शायद इन मैदानों को मेजबानी का मौका नहीं मिल सका है। वर्ष का सबसे अमीर कार्यक्रम 47 दिनों तक 10 स्थानों पर खेला जाएगा जहां टीमें अपने 14 में से 7 मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलेगी। आईपीएल का पूरा कार्यक्रम आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं यह आईपीएल तब खेला जाएगा जब भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टेस्ट में 19 मुकाबलों से अपराजित है। हालांकि विभिन्न आईपीएल फ्रैंचाइजियां अलग मुद्दों के साथ लीग में दाखिल हो रही हैं। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का पिछले वर्ष प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह इस वर्ष की नीलामी में कुछ अच्छे खिलाड़ियों का चयन करके ख़िताब की प्रबल दावेदार बनना चाहेगी। किंग्स इलेवन पंजाब भी पिछले वर्ष के निराशाजनक प्रदर्शन को भूलकर दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। मुरली विजय के टीम में आने से किंग्स इलेवन पंजाब के पास इस सत्र में बल्लेबाजी के कई विकल्प खुल गए हैं। बता दें कि आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित होगी, जिसमें 351 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। नीलामी में 122 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है और छह खिलाड़ी सहयोगी देशों के शुमार है। अफ़ग़ानिस्तान के पांच जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक खिलाड़ी को नीलामी सूची में शामिल किया गया है।