आईपीएल के दसवें संस्करण में आज को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी, जहां दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल मुकाबे में प्रवेश करने की होगी। आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस और केकेआर का प्रदर्शन अभी तक क़ाबिल ए तारीफ रहा है। दोनों ही टीमों ने अपने खूबसूरत क्रिकेट की बदौलत फैंस का दिल जीता है। आज खेले जाने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी कमर कसली है। आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के आमने सामने के आंकड़े दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 20 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 15 मैचों में पराजित किया है, जहां आज नॉक-आउट चरण में दोनों ही टीमें इतिहास में पहली बार आमने सामने होंगी। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ आखिरी 5 मैचों में भी जीत हासिल की है। आईपीएल 2017 में दोनों टीमों का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस ने 14 मुकाबलों में 10 जीते हैं और 4 हारें हैं। अंक तालिका में यह टीम 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14 मुकाबलों में 8 जीते हैं और 6 में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में यह टीम 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। मौसम केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मौसम का मिजाज़ कुछ खराब हो सकता है। संभावना के अनुसार आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के दौरान कुछ बूंदा-बांदी देखने को मिल सकती है, जिससे मैच में ख़लल पड़ सकता है। पिच चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का हाल आज गेंदबाजों के हक़ में जा सकता है, जहां बारिश पड़ने के बाद पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, जिसमें तेज़ गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी मदद प्राप्त हो सकती है। इसके बाद 21 मई को हैदराबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें पहले क्वालीफायर और दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीमें आमने-सामने होंगी।