दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के एमएस धोनी को रनआउट करके बहुत खुश हैं। शमी का मानना है कि धोनी का रनआउट मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और इसकी मदद से उनकी टीम ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 7 रन की सांत्वना जीत दर्ज की। विकेटों के बीच तेजी से दौड़ने के लिए मशहूर धोनी को शमी ने सीधे थ्रो पर रनआउट कर दिया। तब शमी शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। उस समय राइजिंग पुणे सुपरजायंट को जीतने के लिए 16 गेंदों में 35 रन की जरुरत थी जबकि उसके 6 विकेट शेष थे। पैट कमिंस की गेंद पर धोनी पुल शॉट जमाने गए, लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर सके। गेंद एक टप्पा खाकर शमी के हाथों में गई। धोनी पहले धीमे दौड़ रहे थे, लेकिन जैसे ही देखा की शमी के हाथों में गेंद गई, उन्होंने अपनी गति बढ़ाई। हालांकि, शमी ने सीधे अंपायर की दिशा में स्टंप्स पर थ्रो मारा। रीप्ले में दिखा कि धोनी क्रीज से बाहर रह गए। यहां से पूरा मैच पलट गया और दिल्ली ने 7 रन से मैच जीत लिया। मैच में हार के कारण आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की राइजिंग की राह मुश्किल हो गई है। रनआउट के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा, 'धोनी मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी हैं। वह विकेटों के बीच तेजी से दौड़ लगाते हैं। वो 50-50 प्रतिशत की परिस्थिति थी और मैंने मौके परर चौका मारने की ठानी जो सफल रही। इससे हमें जीत दर्ज करने में मदद मिली।' धोनी के रनआउट का वीडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं मैदान पर अपनी स्मार्ट शैली के लिए प्रख्यात धोनी को काफी फुर्तीले क्रिकेटरों की श्रेणी में रखा जाता है। शुक्रवार को हालांकि धोनी के साथ उलटफेर हुआ और वो रनआउट हो गए। बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद धोनी पर ही मैच ख़त्म करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन उनके रनआउट होने से आरपीएस की मुश्किलें बढ़ गई। शमी ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब धोनी भाई क्रीज पर थे तो लगा कि मैच पुणे जीतेगा। वह ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी मैच का रुख पलटने में माहिर हैं। उन्हें रनआउट करने से मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और हमारी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।' शुक्रवार की हार का मतलब आरपीएस को रविवार को पंजाब के खिलाफ अपना सबकुछ दांव पर लगाना होगा। तभी वो टॉप-4 में जगह पक्की कर सकेगी। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला औपचारिक होगा, जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेजबानी करेगी।