IPL 2017: क्रिस गेल ने रविन्द्र जडेजा की जमकर धुनाई की

आईपीएल 2017 में मंगलवार को राजकोट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को 21 रनों हराकर महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। जहां इस मैच में आरसीबी के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल का तूफ़ान देखने को मिला। वहीँ इस टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी दनादन रन बरसाए। आपको बता दें कि इससे पहले क्रिस गेल मौजूदा आईपीएल में आरसीबी से बाहर चल रहे थे। जिसके बाद उनको इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स की गैर मौजूदगी में खिलाया गया था। आरसीबी में धमाकेदार वापसी करते हुए गेल ने अपने बल्ले से ज़ोरदार विस्फोट किया। इतना ही नहीं क्रिस गेल टी20 प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने लायंस के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में सुरेश रैना की जीएल 192 रन ही बना सकी थी। बाते दें कि इससे पहले क्रिस गेल अच्छी फॉर्म में नहीं थे। लेकिन इस मैच में वह शानदार फॉर्म में नज़र आए। जहां उन्होंने भारतीय स्पिनर रविन्द्र जडेजा को अपना निशाना बनाते हुए उनकी गेंदों की जमकर धुनाई की और ज़ोरदार प्रहार करते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया, साथ ही उन्होंने लायंस के बाकी गेंदबाजों की भी जमकर खबर ली। दरअसल मामला मैच के 8वें ओवर का है जहां गुजरात लायंस की तरफ से गेंदबाज़ी का भार संभाला हुआ था स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने और स्ट्राइक पर थे आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल। इस दौरान जडेजा ने ओवर की तीसरी गेंद गेल को डाली जहां गेल ने उनकी गेंद को सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया था। उन्होंने लगातार दूसरी गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेज दिया। देकते ही देखते रविन्द्र जडेजा की लगातार तीसरी गेंद और ओवर की पांचवीं गेंद को भी उन्होंने छक्के के लिए भेज दिया। यह उनके बल्ले से निकला तीसरा छक्का था। इसके बाद जडेजा ने जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद गेल के सामने डाली, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने उस गेंद पर भी ज़ोरदार प्रहार किया और सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। हालांकि ब्रेंडन मैकलम ने सीमा रेखा पर गेंद को रोकने का अच्छा प्रयास किया था। लेकिन गेल के खाते में 6 रन जोड़े गए। आर जडेजा के इस ओवर में 21 रन बने थे। जिसकी बदौलत उन्होंने 38 गेंदों में 77 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे। रविन्द्र जडेजा ने इस मैच में आरसीबी के खिलाफ अपने 4 ओवरों में 57 रन खर्च किए थे। जहां उनको एक भी सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। बताया जा रहा है कि यह स्पेल आर जडेजा के क्रिकेट करियर का सबसे खराब स्पेल रहा।

Edited by Staff Editor