IPL 2017 में आरसीबी को विराट कोहली की कप्तानी और दृढ़ता की कमी खल रही है: सौरव गांगुली

Rahul

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम और टीम से बाहर चल रहे कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन इस सत्र अच्छा नहीं रहा हैं। टीम को विराट कोहली की कमी खल रही हैं और उनका प्रभावी नेतृत्व भी टीम को काफी याद आ रहा है। कोहली की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए गांगुली ने कहा कि वह एक मजबूत और जोश से भरे हुए कप्तान हैं, जो बस अपनी टीम को जिताना चाहते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2017 के अपने शुरूआती मैचों में उम्मीद से बढ़ कर प्रदर्शन नहीं किया। बैंगलोर ने अपने 3 मैचों में से 1 में ही जीत हासिल की है और बाकी के दो मुकाबले गवां दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चिंता का विषय ये है कि उसके सभी स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं, जिसमें कप्तान कोहली भी शामिल है। कोहली की कप्तानी में पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था। उनके नेतृत्व में टीम को एक नयी उर्जा प्रदान होती है और साथ ही वह कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी की भी कमान सँभालते हैं। हालांकि कोहली ने अपनी फिटनेस को लेकर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए टीम में आने के संकेत दे दिए हैं। गांगुली ने एक अखबार को लिखते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कोहली का होना ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। गांगुली द्वारा कप्तान की प्रसंशा होना अपने आप में ही कोहली की कप्तानी की काबिलियत दर्शाता है कि उनका टीम में होना कितना महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट मैच में कोहली को कंधे पर चोट लग गयी थी, जिसके कारण वह सीरीज का चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। आईपीएल-10 के शुरूआती 3 मैचों में भी कोहली बाहर रहे। कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच के दौरान कहा था कि ”वह जल्द ही इस चोट से उबर जायेंगे और अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक मैदान में दिख सकते हैं”। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैंगलोर में 14 अप्रैल को है और गांगुली के साथ साथ सभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फैन्स भी कोहली को मैदान में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं।

Edited by Staff Editor