IPL 2017: सौरव गांगुली के अनुसार शेन वॉटसन की जगह क्रिस गेल को खिलाना चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को लेकर तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि शेन वॉटसन की जगह क्रिस गेल को टीम में शामिल करना चाहिए। जिससे कि आरसीबी आईपीएल 2017 अंक तालिका में अच्छा स्थान ग्रहण कर सके। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने India Today के साथ एक वार्ता में कहा "क्रिस गेल को टीम में वापस लाने के लिए आरसीबी को रास्ता ढूँढना चाहिए, गेल का आईपीएल में खेलना बेहद महत्वपूर्ण है, मैं समझता हूँ कि आरसीबी शेन वॉटसन को एक ऑलराउंडर के तौर पर खिला रही है, मेरे हिसाब से वॉटसन को टीम से हटा देना चाहिए और उनके स्थान पर क्रिस गेल को खिलाना चाहिए" आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की थी। जहां उन्होंने एमएस धोनी के बारे में कहा था "वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया को दो बार विश्वकप भी जिताया है, लेकिन अपने टी20 करियर में उन्होंने 10 साल में केवल एक ही अर्धशतक जमाया है। अगर आरसीबी के आईपीएल 2017 में प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अभी तक अपने 5 मैचों में से केवल 1 ही मैच में जीत हासिल की है। जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जहां अंक तालिका में इस टीम के केवल 2 ही अंक हैं। बता दें कि आईपीएल 2016 में आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का स्वाद चखा था। जहां उस दौरान भी इस टीम ने अपने शुरूआती 7 मैचों में से 5 में हार का सामना किया था। जिसके बाद आरसीबी ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए आईपीएल 2016 का फाइनल मुकाबला खेला था। इसके अलावा मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत हासिल करना चाहेगा।

Edited by Staff Editor